तोशाम। (सच कहूँ न्यूज)। पूर्व विधायक शशीरंजन परमार ने कहा है कि देश आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मना रहा है। इस अमृतकाल के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर-घर तिरंगा अभियान की शुरूआत की है। इस अभियान में आमजन को अपना योगदान देते हुए तिरंगा फहराना चाहिए। पूर्व विधायक शुक्रवार को राजकीय माडल संस्कृति स्कूल के स्कूली बच्चों के सहयोग से भाजपा कार्यकतार्ओं द्वारा तोशाम में निकाली गई विशाल तिरंगा यात्रा का नेतृत्व कर रहे थे। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति पर अनेक नाटक व भजन प्रस्तुत किए। पूर्व विधायक परमार ने कहा कि तिरंगा देश का गौरव है। इस अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा फहराना चाहिए। उन्होंने आह्वान किया कि अभियान में हर व्यक्ति सक्रिया भागीदारी निभाकर विश्व में एक रिकार्ड बनाने का काम करे। पूर्व विधायक ने कहा कि इस बार पूरा प्रदेश व देश तिरंगामय होगा।
जिस तरह हम त्यौहारों को धूम-धाम से मनाते हैं, हमें स्वतंत्रता दिवस को भी ऐसे ही मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह अभियान नागरिकों के दिलों में देशभक्ति की भावना पैदा करने के साथ ही राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जागरूकता बढ़ाने का काम भी करेगा। पूर्व विधायक ने कहा कि हम सब सम्मानपूर्वक अपने-अपने घरों, प्रतिष्ठानों पर तिरंगा झंडा लगाकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाएं।इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य शिवकुमार, राजेन्द्र गांधी जुई, राजपाल कड़वासरा, विक्की महता,अशोक धानिया, प्रदीप तंवर, सतपाल सिहाग, घनश्याम मोनू, सुशील बाल्मीकि,कुलदीप तंवर,पूर्व सरपंच नानकचन्द, रामनिवास जांगड़ा,पूर्व चेयरमैन नरेश, मा.अस्वनी, रमेश लालावास, मनोज, राजेश सुंगरपुर, उमेद दहिया, राज भेरा,ओमप्रकाश कालीरावण, रोशन भुक्कल, बीरसिंह नेहरा, शीशराम रोढ़ा, भरतसिंह जितवानबास, मुकेश जांगड़ा,रवि कालिया मिरान,जगजीत जैनावा, सतबीर डाडम, होशियार सिंह पटौदी,रामचन्द्र छपार आदि मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।