चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। प्रसिद्ध पंजाबी गायक शुभदीप उर्फ सिद्धू मूसेवाला की हत्या में संलिप्त आठ शूटरों में से एक महाराष्ट्र के शूटर सौरभ महाकाल की गिरफ्तारी हुई है। वीरवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र पुलिस ने सौरभ को पुणे से मकोका के तहत गिरफ्तार किया है। पंजाब पुलिस अब उस तक आसानी से पहुंच सकेगी। गायक मूसेवाला की हत्या की वारदात को आठ शूटरों ने अंजाम दिया था जिनमें दो महाराष्ट्र के शूटर हैं । अब दूसरे शूटर संतोष यादव की तलाश है। इसके अलावा बाकी शूटर पंजाब ,हरियाणा और राजस्थान के हैं। इस हत्याकांड में सौरभ की क्या भूमिका रही,यह पुलिस ही पता लगायेगी।
केकड़ा ने हत्या से पहले गायक के घर चाय पानी पिया
गोल्डी बराड़ को जानकारी देता था केकड़ा-उन्होंने कहा कि केकड़ा ने ही सारे इनपुट शूटर्स और विदेश में बैठे उनके आकाओं को दिए। उसने हत्या की साजिश करने वालों को जानकारी दी थी कि गायक अपनी बुलट प्रूफ गाड़ी के बिना थार गाड़ी से खुद चलाकर जा रहे हैं तथा उनके साथ सुरक्षाकर्मी भी नहीं हैं। केकड़ा ने हत्या से पहले गायक के घर चाय पानी पिया तथा जाते समय सेल्फी भी ली।
मोनू डॉगर ने मुहैया करवाए थे शूटर-बान ने बताया कि मनप्रीत मन्ना मनप्रीत भाऊ को टोयटा कोरोला कार मुहैया करवाई गई जिसे सरताज मिंटू के निर्देश पर संदिग्ध, शूटर हो सकते हैं, को दी गई। सरताज मिंटू गोल्डी बराड़ तथा सचिन थपन का निकट सहयोगी है। पांचवा अभियुक्त प्रभदीप सिद्धू उर्फ पब्बी गोल्डी बराड़ के दो साथियों को पनाह दी थी जो गत जनवरी में हरियाणा से आए थे और मूसेवाला के घर और आसपास के इलाके की रेकी की थी। मोनू डागर ने दो शूटर मुहैया कराये थे और इस हत्या को अंजाम देने वालों की मदद की थी।
पवन और नसीब ने करवाया बलेरो का प्रबंध
पुलिस अधिकारी ने कहा कि पवन बिश्नोई और नसीब ने बलेरो वाहन शूटरों को मुहैया करवाई और छिपने के लिए जगह मुहैया करवाई थी। इस बीच बान ने कहा कि आईजीपी (पीएपी) जसकरन सिंह की अगुवाई में गठित विशेष जांच टीम रणनीतिक रूप से काम कर रही है और पहचाने गये शूटर्स और हत्या में शामिल व्यक्तियों की गिरफ्तारी की कोशिश में जुटी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।