GDP गिरावट से उबरा शेयर बाजार

कारोबार की शुरुआत नए रिकॉर्ड को छूकर की

मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को तेजी के साथ खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी ने भी दिन के कारोबार की शुरुआत नए रिकॉर्ड को छूकर की। शुक्रवार सुबह बाजार खुलते ही सेंसेक्स ने लगभग 160 अंकों की बढ़त लेते हुए 31,303 के स्तर को छू लिया। वहीं निफ्टी ने भी 40 अंकों की उछाल के साथ 9,656 के रिकॉर्ड स्तर को पार कर लिया।

यूएस में भंडार घटने से कच्चे तेल में बढ़त आई है जबकि डॉलर में बढ़त से सोने में दबाव देखने को मिला है। बीते कारोबारी दिन भारतीय करेंसी रुपया भी अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मजबूत होकर बंद हुआ था।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।