Share Market Today: क्या है शेयर बाजार का हाल, निशान है लाल!

Share Market Today
Share Market Today: क्या है शेयर बाजार का हाल, निशान है लाल!

Stock Market Crashed: मुंबई, (एजेंसी)। लगातार गिरती शेयर मार्किट सोमवार को भी बेंचमार्क सूचकांक गिरावट के साथ खुली, कारण कमजोर वैश्विक संकेत! शुरूआती कारोबार में आईटी और फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर में बिकवाली देखी गई। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुबह करीब 9.34 बजे सेंसेक्स 541.66 अंक या 0.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74,769.40 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 158.40 अंक या 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,637.50 पर कारोबार कर रहा था। Share Market Today

निफ्टी बैंक 447.55 अंक या 0.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,533.65 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 786.75 अंक या 1.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,699.45 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 273.55 अंक या 1.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,363.35 पर था।

विशेषज्ञों की मानें तो बाजार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की लगातार बिकवाली और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्रेड टैरिफ से जुड़ी वैश्विक अनिश्चितताओं से जूझना पड़ रहा है। जानकारों के अनुसार नकारात्मक शुरूआत के बाद, निफ्टी को 22,700 पर समर्थन मिल सकता है, उससे पहले 22,600 और 22,500 पर समर्थन मिल सकता है। ऊपरी स्तर पर 22,900 और इसके बाद 23,000 और 23,100 तत्काल प्रतिरोध हो सकते हैं। Share Market Today

IND vs PAK: रोहित शर्मा ने किया जब ये इशारा तो विराट ने शतक ठोक डाला! वीडियो वायरल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here