शरद ने अहमद पटेल को दी जीत की बधाई

Sharad Yadav

गांधीनगर। गुजरात से राज्यसभा इलेक्शन जीतकर 5वीं बार संसद पहुंचे अहमद पटेल को जेडीयू के सीनियर लीडर शरद यादव ने बधाई दी। उन्होंने बुधवार को पटेल के साथ एक फोटो ट्वीट करते हुए लिखा- ”मुश्किल घड़ी में जीत के लिए दिल से बधाई। आशा करता हूं कि आपको करियर में हमेशा कामयाबी मिले।”

इसके पहले पटेल ने ट्वीट किया, ”सत्यमेव जयते। यह सिर्फ मेरी जीत नहीं, बल्कि पैसा की ताकत और सरकारी मशीनरी के गलत इस्तेमाल की हार है। कांग्रेस इस जीत से मजबूत होगी और 2017 के असेंबली इलेक्शन में भी बीजेपी को हराएंगे।”

शाह-स्मृति को मिली जीत

हाईवोल्टेज ड्रामे के बीच मंगलवार रात राज्यसभा की तीन सीटों के लिए वोटों की गिनती हुई। इसमें पटेल को 44 और उनके खिलाफ मैदान में उतरे बीजेपी कैंडिडेट बलवंत सिंह राजपूत को 38 वोट मिले। अमित शाह और स्मृति ईरानी ने 46-46 वोट के साथ जीत दर्ज की।

महागठबंधन तोड़ने से नाराज हैं शरद

बिहार में महागठबंधन से अलग होकर बीजेपी के साथ सरकार बनाने के नीतीश के फैसले को लेकर शरद यावद नाराज चल रहे हैं। शरद कह चुके हैं कि नीतीश ने आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन से अलग होने से पहले उनसे कोई सलाह नहीं ली। महागठबंधन के लिए सबने मिलकर कोशिश की थी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।