अशांत हुए शांति में आया उबाल! कहा-विधायक गोकुल सेतिया की सदस्यता निरस्त करवाउंगा

Sirsa News
पत्रकारों से बात करते हुए नगरपरिषद के चेयरमैन वीर शांति स्वरुप तथा विधायक का पुतला फूंकते वाल्मीकि समाज।

MLA Gokul Setia Comment Case: सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। स्थानीय विधायक गोकुल सेतिया की नगरपरिषद सरसा के नवनियुक्त चेयरमैन शांति स्वरूप पर की गई टिप्पणी से बवाल मच गया। शनिवार को नवनिर्वाचित नप चेयरमैन शांतिस्वरूप ने विधायक गोकुल सेतिया की इस टिप्पणी को न केवल व्यक्तिगत बल्कि पार्टी और वाल्मीकि समाज का अपमान बताते हुए विधायक के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराने की चेतावनी दी है। Sirsa News

ADVERTISEMENT

इस मसले पर शांतिस्वरूप मीडिया से रूबरू हुए और विधायक पर मानहानि के साथ-साथ एससी-एसटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करवाने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि विधायक ऐसी बाते नशे में बोलते हैं। उन्होंने कहा कि विधायक गोकुल सेतिया की उन पर टिप्पणी से उनकी पार्टी तथा वाल्मीकि समाज में खासा रोष है।

उन्होंने कहा कि विधायक गोकुल सेतिया ने उन पर व्यक्तिगत टिप्पणी करके ओछी हरकत की है, साथ ही भाजपा की हाईकमान को भी नीचा दिखाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा इस मामले में जो भी निर्णय लेगी, वह भविष्य में है, मगर वे अपने वाल्मीकि समाज से भी आह्वान करेंगे कि वे इस गंभीर मुद्दे पर संज्ञान लें। उन्होंने विधायक के बयान की घोर निंदा करते हुए कहा कि वे सरकार से स्थानीय विधायक की सदस्यता को निरस्त करने की भी मांग को लेकर पत्र लिखेंगे।

इस टिप्पणी पर हुआ विवाद | Sirsa News

काबिलेजिक्र है कि सोशल मीडिया पर विधायक गोकुल सेतिया एक बयान देते दिखाई दे रहे हैं कि ‘बसंती इन कुत्तों के आगे मत नाचना’। विधायक बयान में कह रहे हैं कि ‘अब हम कहेंगे कि शांति इन कुत्तों के आगे मत नाचना’। साथ ही उन्होंने जोड़ा है कि वे उम्मीद करते हैं कि वे अच्छा काम करेंगे। विधायक गोकुल सेतिया अपने बयान में हाल ही में संपन्न हुए निकाय चुनावों में कांग्रेस के 9 पार्षदों के जीतने एवं भाजपा के जीते हुए पार्षदों के आंकड़ों पर भी टिप्पणियां की।

ADVERTISEMENT

विधायक का फूंका पुतला

विधायक गोकुल सेतिया की टिप्पणी को लेकर वाल्मीकि समाज के लोगों ने स्थानीय वाल्मीकि चौक पर विधायक का पुतला फूंका तथा विधायक से माफी की मांग की। वाल्मीकि समाज के लोगों ने विधायक सेतिया के पुतले को आग के हवाले कर उनके खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की। इस मौके पर वाल्मीकि समाज के मोनू पेहवाल ने कहा कि विधायक की टिप्पणी पूरे वाल्मीकि समाज का अपमान है। उन्होंने कहा कि एक गरीब व दलित समाज के व्यक्ति के नगर परिषद के चेयरमैन बनना विधायक को बर्दाश्त नहीं है। उन्होंने कहा कि समाज का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधायक के इस प्रकार के प्रदर्शन पूरे प्रदेश में जारी रहेंगे। Sirsa News

Sirsa Weather: फसल कटाई में जुटे हैं किसान, बारिश व ओलावृष्टि ने बरपाया कहर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here