कैथल (सच कहूं /कुलदीप नैन)। Honesty: आज के इस कलयुग में चंद रुपए के लिए लोगों का ईमान डगमगा जाता है। लेकिन आज भी कई लोगों में ईमानदारी जिंदा हैं। इसका उदाहरण कैथल में देखने को मिला। कैथल के डेरा प्रेमी ने एक गुम हुआ बैग पढने वाली छात्रा को लौटाया। जानकारी के अनुसार कैथल ब्लाक के चंदाना गाँव निवासी डेरा प्रेमी शमशेर सिंह को पेहवा चौंक कैथल पर एक बैग पड़ा मिला। शमशेर सिंह उसे अपने घर ले गया। Kaithal News
घर आकर देखा तो उसमे किसी पढने वाली छात्रा के कागजात थे। बैग में एक आई कार्ड , 4530 रूपये की नगदी और एप्पल कम्पनी के इअरपोड भी मिले। बैग में मिले कागजातों के माध्यम से पता चला कि ये बैग सीवन ब्लाक के रसूलपुर गाँव की एक छात्रा का है। डेरा प्रेमी शमशेर सिंह ने छात्रा के परिजनों से सम्पर्क करके वो बैग रविवार को कैथल में ब्लाक स्तरीय नामचर्चा के दौरान छात्रा को लौटा दिया। छात्रा और उसके परिजनों ने पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंन्सा का और डेरा प्रेमी का तहदिल से धन्यवाद कहा। Honesty
यह भी पढ़ें:– स्वास्थ्य मंत्री ने शुरु किया ‘नई राह’ प्रॉजैक्ट