दास की नियुक्ति तीन साल के लिए की गयी है | Shaktikanta Das
मुंबई (एजेंसी)। पूर्व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं आर्थिक मामलों के विभाग के पूर्व सचिव शक्तिकांता दास (Shaktikanta Das) ने आज रिजर्व बैंक (आरबीआई) गवर्नर का पदभार सँभाल लिया है। आरबीआई के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल के अचानक इस्तीफे के बाद मंगलवार को दास को इस पद पर नियुक्त किया गया था। उन्होंने एक ट्वीट कर बताया, ‘रिजर्व बैंक के गवर्नर का पदभार सँभाल लिया।
आपकी शुभकामनाओं के लिए सभी का धन्यवाद। दास की नियुक्ति तीन साल के लिए की गयी है। वह भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1980 बैच के तमिलनाडु कैडर के अधिकारी थे और नोटबंदी के दौरान वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के सचिव रहे रहे थे। उन्हें 15 वें वित्त आयोग का सदस्य और जी 20 में भारत के शेरपा भी नियुक्त किया गया था। वर्ष 2016 में उन्हें आर्थिक मामलों का सचिव बनाया गया था। वह केंन्द्रीय उर्वरक सचिव रहने के साथ ही तमिलनाडु सरकार के कई प्रमुख पदों पर भी रहे हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।