उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया था
मुंबई (एजेंसी) दुबई पुलिस ने डॉन छोटा शकील के भाई और 1993 में मुंबई में हुए धमाकों के (Shakeel’s brother detained in Dubai) मामले में आरोपी अनवर बाबू शेख को हिरासत में लिया है। आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) सूत्रों ने रविवार को यहां इस खबर की पुष्टि की। एटीएस सूत्रों ने बताया कि मुंबई बम कांड के भगोड़े आरोपी अनवर को अबु धाबी हवाई अड्डे पर दुबई पुलिस ने रोका और उससे पूछताछ भी की। उसे बाद में हिरासत में ले लिया।जांच-पड़ताल और पूछताछ के बाद दुबई पुलिस ने अनवर का पाकिस्तानी पासपोर्ट भी जब्त कर लिया है। मुंबई और ठाणे पुलिस सूत्रों ने दावा किया कि अनवर का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से सीधा संबंध है।
अनवर ना केवल भारत में विभिन्न आतंकवादी घटनाओं का आरोपी है बल्कि मुंबई तथा ठाणे में हुई कई आपराधिक वारदातों के साथ भी उसके नाम जुड़े हुए हैं। एटीएस अधिकारियों के मुताबिक अनवर को टाडा कानून के तहत भगौड़ा आरोपी घोषित करते हुए उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया था। वहीं, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को एक और झटका लगा है। दाऊद के भतीजे सोहेल शेख को अमेरिका से भारत डिपोर्ट किया जा रहा है। भारत इस कोशिश में काफी वक्त से जुटा हुआ था। बता दें कि सोहेल दाऊद के भाई नूरा का बेटा है। साल 2016 में हथियारों की तस्करी के आरोप में उसे अमेरिका में गिरफ्तार किया गया था।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।