बेहतर तकनीकी और मार्केटिंग से आय में होगी वृद्वि- कमिश्नर शैलेंद्र सिंह

Firozabad News
Firozabad News: बेहतर तकनीकी और मार्केटिंग से आय में होगी वृद्वि- कमिश्नर शैलेंद्र सिंह

कृषक खेती के परम्परागत तरीको को बदलें – डीएम रंजन

  • फिरोजाबाद महोत्सव के अंर्तगत हुआ विराट मेले का आयोजन | Firozabad News

फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। Firozabad News: आयुक्त आगरा मण्डल आगरा शैलेन्द्र कुमार सिंह ने फिरोजाबाद महोत्सव के अंर्तगत शुक्रवार को सम्पन्न विराट मेले का उद्घाटन किया। इसमे शिरकत करते हुऐ उन्होने कहा कि वो यहां के डीएम सहित समस्त फिरोजाबाद प्रशासन को इस शानदार महोत्सव के लिए बधाईयां देता हूँ। इस महोत्सव से मानसिक, शारीरिक एवं आर्थिक तीनों उपलब्धियों की प्राप्ति मानव कर सकता है, इसका आयोजन एक सकारात्मक माहोल मे हो रहा है। मंडलायुक्त ने कहा कि आजादी के समय 90 प्रतिषत लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे थे, मध्यम वर्ग न के बराबर था। हम केवल उस समय तक रोटी, कपड़ा, मकान की व्यवस्था करने में जुटे हुऐ थे, परन्तु आज परिस्थितियां बदली है, तकनीकी ने तरक्की के मार्ग को प्रशस्त किया है। मध्यम वर्ग तेजी से आगे बड़ रहा है।

उन्होने किसानो को सुझाव देते हुए कहा है कि खेती की परम्परागत तरीको को बदले, खेती में आधूनिक तरीको का प्रयोग करें खेती में विविधता लाये, जिससे आपका उत्पादन और आय दोनों निरन्तर बढ़े। यह तभी हो सकता है जब कृषको और कृषि वैज्ञानिकों में तारतम्यता हो। उन्होने किसानों को सलाह देते हुए कहा कि खेती में उर्वरको का प्रयोग कम करें, शासन, प्रशासन हर प्रकार से आपकी मदद के लिए तैयार है। प्रधान मत्री किसान योजना में किसानो की आय दुगनी करने के लक्ष्य को बहतर तकनीकी एवं बहतर मार्केटिग द्वारा किया जा सकता है । इस अवसर पर जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कहा कि अब समय की पुकार है कि कृषक खेती के परम्परागत तरीको को बदलें और आधुनिक साधनों का प्रयोग करें। Firozabad News

इससे पूर्व आयुक्त ने महोत्सव स्थल पर लगे विभिन्न स्टालो का निरीक्षण किया और उनकी मुक्तकण्ठ से प्रशंसा भी की। इस अवसर पर आयुक्त ने किसानों, लेखपालों, राजस्व निरीक्षको को प्रशस्ति देकर पत्र देकर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी रमेश रंजन, मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, संयुक्त निदेशक कृषि आगरा, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मोहन लाल गुप्ता, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) विशु राजा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक संगीता गौतम समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहें। कार्यक्रम में मंडलायुक्त को जनपद स्थापना विकास समिति की ओर से बुके देकर एवं शाल उढ़ाकर सम्मानित किया गया। Firozabad News

यह भी पढ़ें:– Drug Smuggler Arrested: अंतराज्जीय नशा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here