ICC Champions Trophy 2025 : पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने क्यों की टीम इंडिया की मिन्नतें?

Team India
ICC Champions Trophy 2025 : पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने क्यों की टीम इंडिया की मिन्नतें?

 ICC Champions Trophy 2025 : खेल डेस्क (एजेंसी)। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने के इंकार को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने विराट कोहली और टीम इंडिया से उनके देश पाकिस्तान आने का आग्रह किया है। उन्होंने यह भी अपील की है कि खेलों को राजनीति से दूर रखा जाना चाहिए। उन्होंने पाकिस्तान में विराट कोहली की बड़ी फैन फॉलोइंग को लेकर दावा किया कि ‘‘जब वह पाकिस्तान आएंगे तो वह भारत के लिए अपने प्यार को भूल जाएंगे।’’ Team India

एक स्पोर्ट्स चैनल से बात करते हुए अफरीदी ने कहा, ‘‘मैं टीम इंडिया का स्वागत करूंगा। जब मैं पाकिस्तान दौरा करता था, तब हमें भी भारत से बहुत सम्मान और प्यार मिलता था और जब भारत 2005 में आया, तो उनके सभी खिलाड़ियों ने इसका लुत्फ उठाया था। खेलों को राजनीति से दूर रखा जाना चाहिए। भारतीय पाकिस्तान आते हैं और पाकिस्तानी भारत जाते हैं, इससे खूबसूरत और क्या हो सकता है।’’

 विराट कोहली, भारत के प्यार और आतिथ्य को भूल जाएंगे

पाकिस्तान में कोहली की फैन फॉलोइंग पर बात करते हुए अफरीदी ने कहा, ‘‘अगर विराट कोहली पाकिस्तान आते हैं, तो वे भारत के प्यार और आतिथ्य को भूल जाएंगे। उनका अपना अलग ही स्तर है। पाकिस्तान में उनके लिए बहुत क्रेज है। पाकिस्तान में लोग उन्हें बहुत पसंद करते हैं। वे मेरे पसंदीदा खिलाड़ी हैं।’’ अफरीदी ने कोहली के टी20 क्रिकेट से संन्यास पर भी बात की और कहा, ‘‘उन्हें टी20 क्रिकेट नहीं छोड़ना चाहिए था, क्योंकि उनके रहते यह प्रारूप बहुत अच्छा लगता था। वे क्यों नहीं खेल सकते? वे फिट हैं, वे फॉर्म में हैं।’’

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फरवरी और मार्च 2025 के बीच पाकिस्तान में आयोजित की जाएगी। तनावपूर्ण राजनीतिक संबंधों के कारण, भारत ने 2008 एशिया कप के बाद से पाकिस्तान में क्रिकेट नहीं खेला है। इस बीच, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में बताया, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से अपने मैच श्रीलंका या दुबई में स्थानांतरित करने का अनुरोध करने की योजना बनाई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने प्रस्ताव दिया कि भारत अपने सभी मैच लाहौर में खेले। लेकिन दूसरी ओर बीसीसीआई ने पाकिस्तान जाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है। Team India

Team India Captain : रोहित शर्मा के संन्यास के बाद टीम इंडिया को मिले नए टी20 एवं वनडे कप्तान!