Jama Masjid Shahi Imam Appeal: जामा मस्जिद के शाही इमाम ने की पीएम मोदी से ‘मुसलमानों का दिल जीतने’ की अपील

Sambhal Mosque Row
Jama Masjid Shahi Imam Appeal: जामा मस्जिद के शाही इमाम ने की पीएम मोदी से ‘मुसलमानों का दिल जीतने’ की अपील

Jama Masjid Shahi Imam Appeal: नई दिल्ली (एजेंसी)। शनिवार को दिल्ली स्थित जामा मस्जिद (Jama Masjid) के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Modi) से अपील करते हुए कहा कि देश में बढ़ती सांप्रदायिक हिंसा चिंता का विषय है। प्रधानमंत्री इस हिंसा पर रोक लगाएं और मुसलमानों का दिल जीतें। इमाम की यह चिंता देश के विभिन्न हिस्सों में चल रहे मस्जिद सर्वेक्षणों के बीच सामने आईं, जिसमें हाल ही में हुई संभल हिंसा भी शामिल है। Sambhal Mosque Row

दिल्ली की ऐतिहासिक मस्जिद जामा मस्जिद में नमाज अता करते हुए बुखारी ने कहा कि आज 1947 से भी बदतर हालात हैं। कोई नहीं जानता कि भविष्य में देश किस दिशा में जाएगा। आप (पीएम मोदी) जिस कुर्सी पर बैठे हैं, उसके साथ न्याय करें। मुसलमानों का दिल जीतें। उन उपद्रवियों को रोकें जो तनाव पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं और देश के माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। PM Narendra Modi

उल्लेखनीय है कि 27 नवंबर को, उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा के दौरान 4 लोगों की मौत हो गई थी और पुलिस कर्मियों सहित कई अन्य घायल हो गए थे। यह हिंसा तब फैली, जब कोट गर्वी क्षेत्र में शहर की शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण को लेकर एक अदालती आदेश के कारण टकराव शुरू हो गया। यह सर्वेक्षण एक याचिका के बाद किया गया था जिसमें दावा किया गया था कि उस स्थान पर कभी हरिहर मंदिर हुआ करता था। Sambhal Mosque Row

Delhi Mahila Samman Yojana Break: महिलाओं का प्रतिमाह मिलने वाला एक हजार रुपया रुकेगा! केजरीवाल की इ…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here