शहीद भगतसिंह के सपनों को मंजिल तक पहुंचाने का संकल्प

Shaheed-Diwas-23-Mar

 शहीदे आजम भगतसिंह, राजगुरु व सुखदेव के शहादत दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

हनुमानगढ़। शहीदे आजम भगतसिंह, राजगुरु व सुखदेव के  (Shaheed Diwas 23 Mar) शहादत दिवस पर गुरुवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माक्र्सवादी कार्यकर्ताओं की ओर से जंक्शन शहर स्थित शहीद भगतसिंह चौक पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यकर्ताओं ने चौक में स्थापित शहीद भगतसिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन करते हुए शहीद भगतसिंह के सपनों को मंजिल तक पहुंचाने का संकल्प लिया। इस मौके पर मौजूद माकपा तहसील सचिव शेरसिंह शाक्य ने मौजूद कार्यकर्ताओं से शहीद भगतसिंह के विचारों को आत्मसात करने का आह्वान करते हुए कहा कि भगतसिंह ने मात्र 23 वर्ष की उम्र में देश के लिए अपनी शहादत दे दी। शहीद भगतसिंह ने कहा था कि मानव के जरिए मानव का शोषण जब तक जारी रहेगा तब तक पूरी दुनिया में संघर्ष होता रहेगा।

आज देश में वही हालात हो चुके हैं। (Shaheed Diwas 23 Mar) भाजपा और आरएसएस भारत देश की एकता-अखण्डता को तोडऩे का काम कर रही हैं। जाति और धर्म के नाम पर वैमनस्य फैलाया जा रहा है। आज पंजाब सुलग रहा है। यह हालात उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार के हैं। यही साम्प्रदायिकता का जहर राजस्थान में फैलाया जा रहा है। आज यह लोग भी शहीद की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें सलाम करेंगे। लेकिन इन लोगों की कथनी और करनी में फर्क है। उनकी विचारधारा शहीद भगतसिंह के विचारों के साथ मेल नहीं खाती।

उनके कामों से पता चलता है कि वे कहीं भी शहीद भगतसिंह के विचारों को आत्मसात नहीं करते। इसलिए देश की आवाम, मेहनतकश जनता से यह आह्वान है कि शहीद भगतसिंह के विचारों को आत्मसात कर आगे बढ़ें। तभी देश में मेहनतकश जनता, किसान-मजदूर का राज लाया जा सकता है। इस मौके पर बहादुर सिंह चौहान, सरपंच बलदेव सिंह, ओम स्वामी, वारिस अली, अमित कुमार, रिछपाल, तरसेम सिंह, मेजरसिंह, अमीर खान, हरजी वर्मा, बीएस पेंटर, शिवकुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

शहीद-ए-आजम को नमन कर हुसैनीवाली बॉर्डर रवाना | (Shaheed Diwas 23 Mar)

 शहीद-ए-आजम ग्रुप कोहला की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमानगढ़ से हुसैनीवाला बॉर्डर तक यात्रा की जा रही है। गुरुवार को शहीदे आजम भगतसिंह, राजगुरु व सुखदेव के शहादत दिवस के मौके पर यात्रा की शुरुआत सुबह 8 बजे जंक्शन स्थित शहीद भगतसिंह चौक से हुई। इससे पहले ग्रुप सदस्यों ने शहीद-ए-आजम भगतसिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। शहीद-ए-आजम ग्रुप के पदाधिकारियों ने बताया कि शहीदों की शहादत युवा पीढ़ी याद रखे। साथ ही उन्हें नशे से दूर रहने का संदेश देने के उद्देश्य से पिछले दस वर्षों से हनुमानगढ़ से हुसैनीवाला बॉर्डर तक यात्रा निकाली जाती है। इस यात्रा में 20 युवा हिस्सा लेते हैं।

यह युवा हुसैनीवाला बॉर्डर पहुंचकर शहीदे आजम भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर वापस लौटेंगे। इस मौके पर रामकुमार, पवन शर्मा, रमेश सुथार, सुरेन्द्र यादव, सुभाष यादव, जगत यादव, सुरेश सारस्वत, राकेश शर्मा, दिनेश जोशी, अजय स्वामी, सोनू सारस्वत, पंकज सारस्वत, महेन्द्र यादव, नमनिन्द्र सिंह सहित कई अन्य युवा मौजूद थे।

मार्च निकाल शांति एवं अहिंसा का दिया संदेश | (Shaheed Diwas 23 Mar)

स्वतंत्रता सैनानी शहीद भगतसिंह, राजगुरु एवं सुखदेव की स्मृति में गुरुवार को शहीद दिवस पर कलक्ट्रेट परिसर में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष सर्वधर्म प्रार्थना सभा के साथ महान स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके बाद जंक्शन स्थित शहीद भगतसिंह चौक से छात्र-छात्राओं, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट, नेहरू युवा केन्द्र के युवाओं के साथ-साथ गांधीवादी संस्थाओं, खादी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं की ओर से अहिंसा मार्च निकाला गया।

अहिंसा मार्च को अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रतिभा देवठिया और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्साराम बोस की ओर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शहीद भगतसिंह चौक से रवाना हुआ अहिंसा मार्च बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन रोड होते हुए वापस शहीद भगतसिंह चौक पहुंचकर सम्पन्न हुआ। अहिंसा मार्च में हिस्सा लेने वाले छात्र-छात्राओं एवं अन्य नागरिकों के पास महात्मा गांधी एवं अन्य महापुरुषों के शांति एवं अहिंसा संदेश लिखी तख्तियां थी। अहिंसा मार्च के दौरान महात्मा गांधी के भजन एवं देशभक्ति के गीत गूंजते रहे।

डांडिया नृत्य रहा आकर्षण का केन्द्र | (Shaheed Diwas 23 Mar)

 जंक्शन के गांधीनगर में गुरुवार को भगवान श्री झूलेलाल महोत्सव मनाया गया। नवयुवक सेवा संघ एवं पूज्य सिंधी पंचायत गांधीनगर की ओर से झण्डारोहण के साथ महोत्सव का आगाज किया गया। सुबह गांधीनगर मंदिर में झण्डारोहण हुआ। उसके पश्चात शहीद राजगुरु के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात बाइक रैली निकाली गई। बाइक रैली को मुख्य अतिथि वार्ड पार्षद गुरदीप सिंह बराड़, किशनलाल रुघवानी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बाइक रैली में विशेष आकर्षण का केन्द्र महिलाओं व पुरुषों का डांडिया नृत्य रहा। इससे पहले बुधवार को भगवान श्री झूलेलाल महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रभात फेरी निकाली गई थी।

चेटीचण्ड महोत्सव के तहत निकाली बाइक रैली व शोभायात्रा | (Shaheed Diwas 23 Mar)

 टाउन की पूज्य सिंधी पंचायत सोसायटी की ओर से गुरुवार को भगवान श्री झूलेलाल की जयंती के उपलक्ष्य में 61वां चेटीचण्ड महोत्सव मनाया गया। समाज के अमर बलिदानी हेमू कालाणी की 100वीं जयंती भी मनाई गई। कार्यक्रम में सिंधी समाज के नागरिकों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल की ओर से भगवान श्री झूलेलाल के चित्र समक्ष अखण्ड ज्योत का प्रज्जवलन कर की गई। इसके बाद ध्वजारोहण हुआ। कार्यक्रम के दौरान बाइक रैली व शोभायात्रा निकाली गई।

बाइक रैली व शोभायात्रा को सभापति गणेश राज (Shaheed Diwas 23 Mar) बंसल की ओर से झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान सभापति ने सिंधी समाज के नागरिकों की मांग पर पूज्य सिंधी पंचायत धर्मशाला का जल्द पट्टा बनाने के लिए आश्वस्त किया। पूज्य सिंधी पंचायत सोसायटी के सचिव घनश्याम दास मेघवानी ने कहा कि चेटीचण्ड महोत्सव सिंधी समाज ही नहीं अन्य समाज के नागरिकों को भी एकता और भाईचारे का सन्देश देता है। हर साल भगवान श्री झूलेलाल की जयंती हर्षाेल्लास के साथ मनाई जाती है। इसके साथ यह भी खुशी की बात है कि आज ही के दिन 23 मार्च 1923 को समाज के अमर बलिदानी हेमू कालाणी की भी जयंती है। शहीद हेमू कालाणी का जन्मोत्सव भी मनाया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।