श्रीनगर (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर के दौरे पर गये केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य पुलिस के शहीद निरीक्षक परवेज अहमद के घर जाकर आज उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनकी पत्नी फातिमा अख्तर को सरकारी नौकरी देने की औपचारिकता पूरी की। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हिंसा की बढ़ती घटनाओं के बीच शाह तीन दिन की यात्रा पर शनिवार सुबह श्रीनगर पहुंचे। शाह ने शहीद के परिवार से मुलाकात के बाद ट्वीट किया, ‘जम्मू-कश्मीर पुलिस के शहीद जवान परवेज अहमद डार के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुझे और पूरे देश को उनकी बहादुरी पर गर्व है। उनके परिजनों से भेंट की और उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी दी। मोदी जी ने जो नये जम्मू कश्मीर की कल्पना की है, उसको साकार करने के लिए जम्मू- कश्मीर पुलिस पूरी तन्मयता से प्रयासरत है। इस मौके पर उनके साथ उप राज्यपाल मनोज सिन्हा, केन्द्रीय मंत्री डॉ जितेन्द्र सिंह और कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। गौरतलब है कि राज्य पुलिस के निरीक्षक परवेज अहमद डार आतंकवादियों के हमले में शहीद हो गये थे।
हत्याओं को रोकने के लिए उठाए जाएंगे आवश्यक कदम
एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि शाह के दौरे के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं। पुलिस के मशविरे के मुताबिक शाह के दौरे के दौरान गुप्कार रोड और बाउलेवर्ड का एक हिस्सा बंद रहेगा। सूत्रों ने कहा कि तीन दिवसीय यात्रा के दौरान, गृह मंत्री श्रीनगर में एक उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक करेंगे, जहां विभिन्न सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों के अधिकारी शाह को समग्र स्थिति और लक्षित नागरिक हत्याओं को रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी देंगे।
लक्षित हमलों में 11 नागरिक मारे गए
शाह प्रधानमंत्री पैकेज के तहत विभिन्न विकास परियोजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति की समीक्षा भी करेंगे। वह पंचायती राज प्रतिनिधियों और कश्मीर में मुख्य धारा के कुछ राजनेताओं के साथ भी बातचीत करेंगे। यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब कश्मीर में लक्षित हत्या की कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है। अक्टूबर में, लक्षित हमलों में 11 नागरिक मारे गए, जिनमें ज्यादातर प्रवासी श्रमिक और अल्पसंख्यक थे। सुरक्षा बलों ने भी आतंकवाद विरोधी अभियान तेज कर दिया है और 18 आतंकवादी मारे गए हैं। इस महीने सेना ने जम्मू-कश्मीर में अपने 10 जवानों को भी खोया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।