स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त महानिदेशक डॉ. जेएस ग्रेवाल पहुंचे सरसा
- चार सालों से रूकी ग्रांट को दी मंजूरी
सरसा(सच कहूँ/सुनील वर्मा)। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त महानिदेशक डॉ. जेएस ग्रेवाल शुक्रवार को सरसा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल स्थित पूज्य माता करतार कौर जी इंटरनेशनल आई बैंक का आॅडिट जांचा जो सही पाया गया। इस दौरान एडीजी ने आई बैंक की पिछले तीन सालों से रूकी 70 लाख रुपये की ग्रांट को मंजूरी दे दी है। उनके साथ अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।
2015 तक मिली ग्रांट
पूज्य माता करतार कौर जी इंटरनेशनल आई बैंक में साल 2015 तक ग्रांट मिली हुई है। 2017 में हुए प्रकरण के बाद आई बैंक के बैंक खाते सील कर दिये थे। इसके बाद ग्रांट के रूप में आई राशि वापस चली गई थी। अस्पताल प्रबंधन कमेटी द्वारा ग्रांट के लिए सिविल अस्पताल प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को कई बार लिखा गया था।
हाइकोर्ट के आदेश के बाद बंद किए थे बैंक खाते
वर्ष 2017 में हुए प्रकरण के पश्चात हाई कोर्ट के आदेशों पर बैंक खातों को सील कर दिया गया था। इन बैंक खातों में डेरा द्वारा संचालित शिक्षण संस्थान, अस्पताल, फैक्टरियों के बैंक खाते भी शामिल थे। अस्पताल से जुड़े बैंक खाते सील किए जाने के बाद सरकार ने सिविल सर्जन की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल के संचालन को मंजूरी दी थी। कमेटी के द्वारा ही अस्पताल के स्टॉफ को वेतन व अन्य खर्चों की अदायगी करवाई जाती है।
स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त महानिदेशक डॉ. जेएस ग्रेवाल ने शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल स्थित पूज्य माता करतार कौर जी इंटरनेशनल आई बैंक की आॅडिट जांची है। आई बैंक से संबंधित ग्रांट रूकी हुई थी, जिसकी राशि करीब 70 लाख रुपये है। स्वास्थ्य विभाग सरकार को ग्रांट राशि जारी करने के लिए लिखेगा।
-डॉ. सुरेंद्र नैन, सिविल सर्जन, सरसा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।