शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल ने मदर टेरेसा स्कूल में लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर

Fatehabad News
Bhattu Mandi News: शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल ने मदर टेरेसा स्कूल में लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर

250 से अधिक बच्चों व अभिभावकों का जांचा स्वास्थ्य | Fatehabad News

भट्टू मंडी (सच कहूँ न्यूज)। Bhattu Mandi News: शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल, सरसा द्वारा बुधवार को मदर टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल में एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 250 से अधिक छात्रों और उनके अभिभावकों का नेत्र, दंत और सामान्य स्वास्थ्य जांच की गई। Fatehabad News

शिविर में अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. नितिन मोहन, दंत रोग विशेषज्ञा डॉ. साक्षी चौहान, आॅप्टोमेट्रिस्ट राजेंद्र कुमार सहित अन्य चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ सदस्यों ने अपना योगदान दिया। चिकित्सकों ने बच्चों व उनके अभिभावकों की न केवल गहन जांच की, बल्कि बच्चों के वजन, खानपान, बदलते मौसम तथा स्वास्थ्य को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। इस अवसर पर अभिभावकों ने विद्यालय की इस पहल की सराहना की।

उन्होंने इसे बच्चों और परिवारों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने वाला सकारात्मक कदम बताया। स्कूल प्रशासन ने बताया कि अभिभावकों की मांग तथा बदलते मौसम को देखकर हमने इस कैंप का आयोजन करने का निर्णय लिया था। उन्होंने इसके साथ-साथ भविष्य में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे और कार्यक्रम आयोजित करने का आश्वासन दिया। Fatehabad News

यह भी पढ़ें:– खेलों की दुनिया में पंजाब के नाम रहा साल 2024

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here