डेंगू के मरीजों को नया जीवन दे रहा शाह सतनाम जी स्पेश्लिटी अस्पताल

Sirsa News
Sirsa News: 15वां ‘याद-ए-मुर्शिद’ नि:शुल्क विकलांगता निवारण शिविर 18 को

सरसा। इन दिनों मच्छर जनित रोगों की वजह से उत्तर भारत में खासी मुश्किलें पैदा हो गई हैं। डेंगू जैसे भयानक रोगों के अत्यंत फैलाव के कारण पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट तक को नोटिस लेना पड़ गया है।

वहीं डेरा सच्चा सौदा का शाह सतनाम जी स्पेशेलिटी अस्पताल हर बार की तरह इस बार भी डेंगू के मरीजों को नया जीवन दे रहा है। बता दें कि हर तरह की आधुनिक सुविधाओं से लैस शाह सतनाम जी स्पेश्लिटी अस्पताल में डेंगू, मलेरिया, टॉयफाइड, वायरल इत्यादि बुखारों के इलाज से लेकर सर्जरी, महिला रोग, आंखों इत्यादि के रोगों का भी इलाज किया जा रहा है।

अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों के अनुसार इस समय डेंगू के मरीजों के लिए प्लेटलेट्स की सुविधा इस अस्पताल में उपस्थित है। उनके अनुसार दूसरे अस्पतालों में यदि मरीज को प्लेटलेट्स चाहिए तो उसे बदले में रक्त मुहैया करवाना होता है। लेकिन यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर का ब्लॅड बैंक है एवं बड़े स्तर रक्तदानी यहां रक्तदान करते हैं।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।