दाखिला लेने को उमड़े विद्यार्थी, महाविद्यालय कर रहा फ्री काउंसलिंग
- यह संस्थान ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन शिक्षा का बेहतर विकल्प बनकर उबरा
सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। (Sirsa News) अगर आपका बच्चा बारहवीं उत्तीर्ण है और आप उनकी ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन शिक्षा के लिए आॅलराउंडर परफॉर्मेंस वाले शिक्षण संस्थान की तलाश में हैं, ताकि बच्चे का उज्ज्वल भविष्य बन सके। तो टेंशन फ्री हो जाइये, क्योंकि आज हम आपको एक ऐसे शिक्षण संस्थान से रूबरू करवा रहे हैं जहां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही नहीं, अपितु बच्चों को संस्कारवान और खेलों में पारंगत भी बनाया जाता है।
जी हां, यह शिक्षण संस्थान है शाह सतनाम जी बॉयज व गर्ल्ज कॉलेज सरसा (हरियाणा)। दोनों कॉलेज के अलग-अलग कैंपस हैं तथा दोनों ही महाविद्यालयों में शिक्षण सत्र 2023-24 के लिए दाखिला प्रक्रिया को लेकर प्री रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। दूर-दराज से भी दाखिला लेने के लिए विद्यार्थी बड़े उत्साह के साथ पहुंच रहे हैं।
शाह सतनाम जी गर्ल्ज महाविद्यालय में कोर्स | (Sirsa News)
बारहवीं पास छात्राएं कॉलेज में बीए, बीएससी नॉन मेडिकल/कंप्यूटर साइंस, बीसीए और बीकॉम के अलावा बैचलर आॅफ मास कम्युनिकेशन व बैचलर आॅफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में दाखिला ले सकती हंै। यहां बीपीएड और डीपीएड कोर्स भी उपलब्ध हैं। बीए में हिंदी, अंग्रेजी, पॉलिटिकल साइंस, पंजाबी, मैथ्स, होम साइंस, इकोनॉमिक्स, हिस्ट्री, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, साइकोलॉजी, फिजिकल एजुकेशन व भूगोल सब्जेक्ट उपलब्ध रहेंगे। इसी प्रकार साइंस विषय में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, कंप्यूटर साइंस के लिए सुसज्जित प्रयोगशालाओं की सुविधा है। कॉलेज में कई सर्टिफिकेट कोर्स भी करवाए जा रहे हैं जैसे एनएसएस व एनसीसी।
शाह सतनाम जी बॉयज महाविद्यालय में कोर्स
छात्रों के लिए इस कॉलेज में बीए, बीएससी नॉन मेडिकल/कंप्यूटर साइंस, बीसीए और बीकॉम के अलावा बैचलर आॅफ मास कम्युनिकेशन व बैचलर आॅफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स उपलब्ध हंै। वहीं बीपीएड और डीपीएड कोर्स के अलावा ग्रेजुएशन में बीकॉम जनरल व बीकॉम वोकेशनल भी मौजूद है। पोस्ट ग्रेजुएशन में एम कॉम, एमए अंग्रेजी, एमए/एमएससी मैथ्स, एमएससी ज्योग्राफी, एम ए मास कम्युनिकेशन व एमए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स के अलावा सर्टिफिकेट कोर्स में फ्रेंच और डिप्लोमा फ्रÞेंच शामिल है।
बेहतरीन स्पोर्टर्स सुविधाएं | (Sirsa News)
शाह सतनाम जी बॉयज व गर्ल्ज महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को प्रबंधन द्वारा बेहतरीन स्पोर्ट्स सुविधाएं दी जा रही हंै। दोनों संस्थानों में इंटरनेशनल स्तर का क्रिकेट स्टेडियम, इंटरनेशनल रोलर स्केटिंग स्टेडियम, इंटरनेशनल स्वीमिंग पूल, इंटरनेशनल स्तर का जूडो हॉल सहित हॉकी, वालीबॉल, हैंडबॉल, फुटबॉल के खेल मैदान उपलब्ध है। इतना ही नहीं इन सभी खेलों के वेल क्वालीफाई कोच भी उपलब्ध हैं। शाह सतनाम जी गर्ल्ज महाविद्यालय की खिलाड़ियों ने अब तक 56 इंटरनेशनल, 94 इंटर यूनिवर्सिटी व आॅल इंडिया,1112 इंटर कॉलेज, नेशनल में 282 व राज्य में 484 पदक हासिल किए हैं। इसके अलावा कॉलेज की 750 छात्राएं अब तक यूनिवर्सिटी रैंकर व 170 छात्राएं यूनिवर्सिटी में प्रथम रैंक हासिल कर चुकी है।
यह महाविद्यालय पिछले दो दशकों से अधिक सरसा जिला में शिक्षा, खेलों तथा सांस्कृतिक गतिविधियों में अपना नाम बनाए हुए है। शाह सतनाम जी गर्ल्ज महाविद्यालय की पांच खिलाड़ी राज्य के सर्वोच्च खेल पुरस्कार भीम अवार्ड से सम्मानित हो चुकी है।
-डॉ. गीता मोंगा इन्सां, प्राचार्या शाह सतनाम जी गर्ल्ज महाविद्यालय।
शाह सतनाम जी बॉयज महाविद्यालय के प्राचार्य डा. दिलावर सिंह इन्सां बताया कि उनका कॉलेज क्षेत्र का एकमात्र ऐसा कॉलेज है जो नशा व रैगिंग से मुक्त है तथा शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज का मुख्य लक्ष्य विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ संस्कार व रोजगार में आत्मनिर्भर बनाना है।
– डॉ. दिलावर सिंह इन्सां, प्राचार्य शाह सतनाम जी बॉयज महाविद्यालय।
यह भी पढ़ें:– महिलाओं को सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, 11 जून से मिलने जा रही ये सुविधा