शाह सतनाम जी पुरा ग्राम पंचायत को मिला ये बड़ा सम्मान, एसपी ने किया सम्मानित

Sirsa News, Shah Satnam Ji Pura Gram Panchayat, Haryana News

पूर्ण नशा मुक्त के लिए सरपंच चरणजीत इन्सां सम्मानित

सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। सबसे शिक्षित और स्वच्छता में रोल मॉडल (Shah Satnam Ji Pura Gram Panchayat) शाह सतनाम जी पुरा ग्राम पंचायत को पूर्ण रूप से नशा मुक्त ग्राम पंचायत  सम्मानित किया गया है। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने शाह सतनाम जी पुरा के सरपंच चरणजीत सिंह इन्सां को पुलिस विभाग की ओर से अपने कार्यालय में स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शाह सतनाम जी पुरा ग्राम पंचायत के अलावा छह अन्य पूर्ण रूप से नशा मुक्त ग्राम पंचायतों को भी सम्मानित किया गया और ग्राम पंचायतों की ओर से नशा मुक्त के लिए किए गए प्रयासों की पुलिस अधीक्षक ने सराहना की। Sirsa News

कार्यक्रम में शाह सतनाम जी पुरा ग्राम पंचायत के सरपंच चरणजीत सिंह इन्सां ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि उनका गांव पहले दिन से ही पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की शिक्षाओं पर चलते हुए नशा मुक्त है तथा उनका गांव आस-पास के गांवों को नशा छोड़ने और स्वच्छता के लिए प्रेरित करता आ रहा है। सरपंच ने इसके अलावा शाह सतनाम जी पुरा ग्राम पंचायत में स्थापित अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल स्टेडियमों और यहां के शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थानों में खेल रहे नेशनल व इंटरनेशनल खिलाडियों के बारे में भी पुलिस अधीक्षक को विस्तृत जानकारी दी। बता दें कि इससे पहले भी शाह सतनाम जी पुरा ग्राम पंचायत को जिला में पूर्व में भी अनेक राजनीतिक व प्रशासनिक मंचों पर सम्मानित किया जा चुका है।

पूज्य गुरु जी की डेप्थ मुहिम से काफी प्रभावित हुए पुलिस अधीक्षक

डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां (Dr. Gurmeet Ram Rahim Singh Ji Insan) की शिक्षाओं पर चलते हुए शाह सतनाम जी पुरा ग्राम पंचायत की ओर से चलाई जा रही डेप्थ मुहिम को जानकर पुलिस अधीक्षक काफी प्रभावित हुए। पुलिस अधीक्षक ने अन्य गांवों में भी नशा मुक्ति के अभियान चलाने का आह्वान किया। Sirsa News

साथ ही पुलिस अधीक्षक ने जल्द ही शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थानों में बनाए गए अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियमों का निरीक्षण करने की बात कही। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि सभी ग्राम पंचायतें अपने गांव को नशा मुक्त करवाने में सहयोग कर एक नई मिसाल कायम करें तथा नशा मुक्त गांवों को अपना रोल मॉडल मानकर नशे के खिलाफ चलाए जा रहे जन आंदोलन में और अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सभी ग्राम पंचायतें अग्रणी भूमिका निभाएं, ताकि समाज को पूरी तरह से नशा मुक्त किया जा सके। Sirsa News

वर्णनीय है कि सरसा पुलिस के द्वारा सात गांवों को नशा मुक्त घोषित करते हुए उनके सरपंचों व सरपंच प्रतिनिधियों को सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों गाांवों में शाह सतनाम जी पुरा ग्राम पंचायत के अलावा मुसाहिब वाला सरपंच नरेंद्र मेहता, हांडी खेड़ा-कासन खेड़ा सरपंच प्रतिनिधि राजेश श्योराण, सलारपुर सरपंच जसविंदर सिंह, झोपड़ा सरपंच प्रतिनिधि अजय कुमार, साहरणी सरपंच प्रतिनिधि संदीप कुमार तथा शहीदां वाली सरपंच सीताराम भी शामिल रहे। जिला पुलिस द्वारा अब से पहले 47 गांवों तथा शहर सरसा के चार वार्डो को नशा मुक्त घोषित किया जा चुका है। Sirsa News

जहरीली शराब ने निगल ली 34 जिंदगियाँ! सीएम के कड़ी कार्रवाई के आदेश