सरसा (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए ब्लॉक शाह सतनाम जी नगर की साध-संगत ने एक और गरीब कन्या की शादी में आशीर्वाद मुहिम के तहत मदद की है। शाह सतनाम जी कॉलेज आॅफ एजुकेशन में माली के रूप में कार्यरत राजकुमार की बेटी ननकी देवी की शादी में घरेलू जरूरत का सारा सामान देकर इन्सानियत की मिसाल पेश की है। ननकी देवी की माता घरों में साफ-सफाई का कार्य करती है। जबकि उनके पति माली है। उन्होंने अपनी बेटी की शादी 7 दिसंबर को रखी है।
लेकिन आर्थिक हालात के चलते बेटी की शादी में दिए जाने वाले सामान को लेकर उन्हें काफी चिंता थी। जब इसकी जानकारी शाह सतनाम जी नगर की साध-संगत को लगी तो उन्होंने लड़की की शादी में मद्द करने का निर्णय लिया और रविवार को लड़की के परिजनों को शाह सतनाम जी नगर के नामचर्चा घर में बुलाकर जरूरत का सारा सामान भेंट किया और लड़की को अपना आशीर्वाद दिया। लड़की के स्वजन ने बेटी की शादी में मदद करने पर पूज्य गुरु जी व साध-संगत का आभार जताया है। बता दें कि शाह सतनाम जी नगर की साध-संगत साल 2022 में 17वीं गरीब कन्या की शादी में मद्दगार बनी है।
आशीर्वाद मुहिम के तहत यह दिया सामान
शाह सतनाम जी नगर की साध-संगत ने ननकी देवी की शादी में डबल बैड, दो गद्दे, दो सिराने, दो दरी, दो खेस, पर्स, दो डबल बैड की चदरें, दो दीवान बैड की चादर, दिवार घड़ी, 41 बर्तन, 11 सूट लड़की के, 5 सूट लड़के के, लड़का व लड़की की घड़ी, अलमारी, दो रजाईयां, चार कुर्सी सहित अन्य घरेलू जरूरत का सामान दिया। इसके अलावा 1100 रुपए का शगुन व पूज्य गुरु जी का एक पावन स्वरूप भेंट किया।
इन्होंने किया सहयोग-
शादी में दिए गए घरेलू जरूरत के सामान में सुजान बहन आशा इन्सां, दलजीत, रमन, अध्यापिका किरण इन्सां, सिमरन, सुमन, प्रभा इन्सां, अनीता, शीला, चंचल इन्सां, राज राणा इन्सां, लक्ष्मी, हरविंद्र इन्सां, रजनी इन्सां का सहयोग किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।