शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के निकाली जागरूकता रैली

Shah, Satnam, Ji, Green, S Welfare, Force, Wing's, Awareness, Rally

नशों के खिलाफ हर घर का सदस्य हो जागरूक : रवीन्द्र कृष्ण

(Shah Satnam Ji Green S Welfare Force Wing’s Awareness Rally)

पटियाला/राजपुरा(जतिन्दर लक्की)।

आज अंतरराष्ट्रीय ‘ड्रग एब्यूज ड्रग तस्करी डे’ (Shah Satnam Ji Green S Welfare Force Wing’s Awareness Rally) मौके राजपुरा ब्लॉक के जिम्मेवारों व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों द्वारा सांझे तौर पर नशों के खिलाफ सेमीनार करवाया गया।  इस मौके विशेष तौर पर पहुंचे रेलवे चौकी इंचार्ज रवीन्द्र कृष्ण शर्मा व मुख्यातिथि के तौर पर बाज सिंह पहुंचे। इस मौके राजेश इन्सां ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दिन पूरी दुनिया में नशों के बुरे प्रभावों संबंधी जागरूक किया जाता है। उन्होंने कहा कि नशों ने आज पंजाब के बड़ी संख्या घरों को तबाह कर कर रख दिया है। इस मौके चौंकी इंचार्ज रवीन्द्र कृष्ण शर्मा ने बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने अपनी पुलिस ड्यूटी में लगभग 330 तस्करों को पकड़कर जेल का रास्ता दिखाया है व यह मुहिम अभी भी जारी है।

डेरा श्रद्धालुओं ने करवाया नशों के खिलाफ सेमीनार

उन्होंने कहा कि समाज को नशों से बचाने के लिए हर घर के सदस्य को जागरूक होने की जरूरत है (Shah Satnam Ji Green S Welfare Force Wing’s Awareness Rally) ताकि हम अपने बच्चों व पारिवारिक सदस्यों को इस कोढ़ से बचा सकें। इस सेमीनार में आसपास के क्षेत्रों के लोगों ने शिरकत की। इस मौके जिम्मेवारों ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां जी द्वारा नशों के खिलाफ अलख जगाई हुई है व करोड़ों लोग उनकी शिक्षा अनुसार नशों का त्याग कर चुके हैं। इस मौके जिम्मेवारों व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों द्वारा मुख्य मेहमानों का सम्मान भी किया गया।

सांझ केंद्र द्वारा ट्रक यूनियन में नशा विरोधी सेमीनार अयोजित

(Shah Satnam Ji Green S Welfare Force Wing’s Awareness Rally)

विश्व नशा विरोधी दिवस मौके परमवीर सिंह एसएसपी मानसा के दिशा-निर्देश व सचिन गुप्ता कम्यूनिटी एसपी के योग्य में सांझ केंद्र सब -डिविजन मानसा द्वारा स्थानीय गुरू नानक देव ट्रक आॅपरेटर यूनियन में नशा विरोधी सैमीनार का अयोजन किया गया। इस मौके इंस्पेक्टर अंग्रेज सिंह मुख्य अधिकारी थाना भीखी व सांझ केंद्र के इंच. सम्राटवीर ने उपस्थित को नशों से होने वाले सामाजिक, आर्थिक और शारीरिक नुक्सान संबंधी विस्तार में बताया और कहा कि यदि कोई गांव/शहर निवासियों को नशा बेचता है तो मुख्य अधिकारी को तुरंत सूचना दी जाए, जिससे ऐसे व्यक्तियों पर नकेल कसी जा सके।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।