भट्टू के गांव जांडवाला में टूटा सेमनाला, सैकड़ों सेवादारों ने प्रशासन के साथ मिलकर भरी दरार
-ग्रामीण बोले : मानवता के सच्चे हितैषी हैं डेरा सच्चा सौदा के सेवादार
भट्टू (सच कहूँ/मनोज सोनी)। ‘‘जीना तो है उसी का, जिसने ये राज जाना। है काम आदमी का औरों के काम आना।’’ इन पंक्तियों को डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी हर कदम पर सार्थक सिद्ध कर रहे हैं। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा दिखाए गए मानवता भलाई के मार्ग पर ये लोग निरंतर आगे बढ़ रहे हैं।
इसी क्रम में फतेहाबाद के भट्टू ब्लॉक के गांव जांडवाला में सेम नाला टूटने पर गाँव पर डूबने का खतरा पैदा हुआ। जैसे ही ये बात सेवादारों को पता चली तो वे सैकड़ों की संख्या में तुरंत मौके पर पहुंचे और प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कड़ी मशक्कत के बाद सेम नाले में आई हुई दरार को भर दिया और गांव को डूबने से बचा लिया।
जानकारी के अनुसार भट्टू के गांव जांडवाला से होकर बहने वाले सेम नाले में वीरवार को अचानक दरार आने पर टूट गया। देखते ही देखते पानी के तेज बहाव के चलते खेतों में पानी भर गया। स्थिति इस कदर बिगड़ गई कि पानी खेतों से होकर गांव की ओर बढ़ने लगा था।
सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और कर्मचारी दरार भरने में जुट गए। लेकिन बात नहीं बनी। तभी डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग (Shah Satnam Ji Green S Welfare Force) के सेवादारों को जैसे ही इस बारे में पता चला तो ब्लॉक के जिम्मेवारों के साथ सैकड़ों सेवादार मौके पर पहुंचे और प्रशासन के साथ मिलकर सेमनाले में आई दरार को भरने के कार्य में जुट गए।
प्रशासन ने भी सेवादारों को ज़ज्बे और हौंसले को सराहा
सेवादारों के बेमिसाल ज़ज्बे और बुलंद हौंसलों की बदौलत कुछ घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद पानी के तेज बहाव के बीच दरार को मिट्टी के कट्टों और लोहे की जाली की मदद से भर दिया गया। तब जाकर प्रशासन और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। इस पर ग्रामीणों और स्थानीय प्रशासन ने डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों का तहेदिल से धन्यवाद किया। ग्रामीण ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों से समाज के सभी लोगों को सीख लेनी चाहिए।
वाकयी में ये लोग मसीहा बनकर यहां पहुंचे हैं, वरना नुक्सान कहीं ज्यादा हो सकता था। इस मौके पर ब्लॉक के जिम्मेवार ने कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने हमें इन्सानियत का भला करना सिखाया है और हम इसी मार्ग पर अपनी अंतिम सांस तक चलते रहेंगे।
इस सेवा कार्य में 45 मैंबर राजकुमार कामरा, फतेहाबाद जिले के जिम्मेवार अनिल इन्सां, केवल कृष्ण इन्सां, चंद्रभान इन्सां, गोविंद इन्सां, कपिल इन्सां, अमरचंद राम सरदाना इन्सां, गौरव सचदेवा इन्सां, धर्मपाल इन्सां बनावाली, हरभगवान इन्सां कुकड़ा वाली, तरुण इन्सां कुकड़ा वाली सहित सैकड़ों की संख्या में सेवादारों ने अपना सहयोग दिया।