शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग ने खोला 33वां सेंटर
लुधियाना। (सच कहूँ/रघबीर सिंह) पावन महा परोपकार माह को समर्पित शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग द्वारा लड़कियों को आत्म निर्भर बनाने के मकसद से बुधवार को ग्यासपुरा में सिलाई सेंटर खोला गया। सेंटर का उद्घाटन 45 मैंबर बहन रणजीत कौर इन्सां और बाकी सदस्यों द्वारा पवित्र नारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ लगाकर किया गया। 45 मैंबर बहन रणजीत कौर इन्सां और जिला सुजान बहन सिमरन इन्सां ने बताया कि यह सिलाई सेंटर ग्यासपुरा के सुरजीत नगर में खोला गया है। सैंटर में प्रशिक्षण लेने के लिए 20 लड़कियों ने अपने नाम दर्ज करवाए हैं और अभी भी नाम दर्ज होने जारी रहेंगे। सैंटर में प्रशिक्षण देने के लिए शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग की मैंबर सीमा इन्सां ने अपनी मुफ्त सेवाएं प्रदान की।
यह भी पढ़ें – एथलेटिक्स इवेंट में शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की खिलाड़ियों का रहा दबदबा
सीमा इन्सां ने बताया कि सैंटर में प्रशिक्षण देने का समय शाम 4 बजे से 6 बजे तक होगा। 45 मैंबर रणजीत कौर इन्सां ने बताया कि अब तक शहर में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग 33 सिलाई सैंटर खोल चुका है, जिनमें सैंकड़ों के हिसाब से लड़कियां प्रशिक्षण लेकर अपना रोजगार चला रही हैं। सैंटर खोलना अभी भी जारी है। इस मौके पर सुजान बहन अन्नू इन्सां, बलजीत कौर इन्सां, सनेहा इन्सां, नीलम इन्सां, डिम्पल इन्सां, सीमा इन्सां सहित समेत शिक्षार्थी लड़कियां उपस्थित थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।