जान जोखिम में डालकर ग्रीन एस के जवानों ने आग पर पाया काबू

Green S Welfare Force Wing

हिसार में पुरानी सब्जी मंडी के पीछे बने गोदाम में लगी आग

(Green S Welfare Force Wing)

  • 4 से 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

सच कहूँ/सरदाना हिसार। हिसार में देर रात पुरानी सब्जी मंडी में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पीछे बने कबाड़ के गोदाम में अचानक आग लग गई। खतरे की बात तो ये थी कि इस कबाड़ गोदाम के नजदीक काफी रिहायशी इलाका था। आग लगने की सूचना जैसे ही डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के जवानों को लगी तो तुरंत बड़ी संख्या में सेवादार मौके पर पहुंचे। वहीं जिला प्रशासन व अग्निशमन की 9 गाड़ियां भी आग पर काबू पाने के लिए मौके पर मौजूद थी। डेरा सच्चा सौदा के जवानों व अग्निशमन कर्मचारियों ने जान पर खेलते हुए रात करीब 1 बजे तक आग पर काबू पाया।

अग्निशमन की 9 गाड़ियां मौके पर पहुंची

स्थानीय लोगों का कहना था कि यदि शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार मौके पर नहीं पहुंचते तो आग रिहायशी इलाके तक पहुंच सकती थी। वहीं कबाड़ गोदाम में आग किस कारण से लगी इसकी जांच की जहा रही है गोदाम के मालिक का कहना है कि आग से उसे लाखों का नुकसान हुआ है। इस राहत कार्य में संजय इन्सां, राजकुमार तनेजा, पवन मिढ़ा, गुलशन थरेजा, निखिल इन्सां, गौरव छाबड़ा इन्सां, हनी इन्सां, अमन तनेजा इन्सां सहित अन्य सेवादार मौजूद रहे। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों की मद्द के लिए सराहना की गई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।