अबोहर (सच कहूँ/नरेश बजाज)। देश में फैली महामारी कोरोना वायरस के चलते लोग अपने घर मे बंद हो गए हैं ताकि इस जानलेवा बीमारी से बचा जा सके। दूसरी और डेरा सच्चा सौदा के सेवादार जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए दिन-रात सेवा में लगे हुए है। ब्लॉक अबोहर के जॉन नंबर 5 में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार द्वारा एक जरूरतमंद परिवार को एक माह का राशन दिया गया ।
जानकरी देते हुए 25 मैम्बर बलवंत इन्सां, 15 मैम्बर जिम्मेवार राज सचदेवा, संदीप वर्मा,राम सरूप, ने बताया की डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाये जा रहे मानवता भलाई के 134 कार्यों के चलते ब्लॉक की साध-संगत ने जरूरतमंद लोगों को राशन व अन्य सामग्री कोरोना वायरस के कारण उन्हें घर पर दे रहे है। इस सेवा कार्य मे जोन भंगीदास अशोक कुमार ,आशा इन्सां, सिमरन इन्सां व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग की सेवादार बहनें-भाई सेवा कर रहे हैं।
मानवता भलाई के कार्य कर मनाई विवाह की सालगिरह
अबोहर। देश मे फैली महामारी कोरोना जैसी बीमारी को रोकने के लिए सरकार द्वारा दिन-रात लोगों को जागरूक किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर समाज सेवी संस्था डेरा सच्चा सौदा की और से चलाए जा रहे मानवता भलाई के 134 कार्यों के तहत शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार व साध-संगत जरूरतमंद लोगों की मदद कर रही है। ब्लॉक अबोहर के 45 मैम्बर सेवादार दुली चंद इन्सां-निर्मला इन्सां ने अपनी शादी की साल गिरह पर अतिरिक्त तू खर्च ना करते हुए उप मंडल के गांव सैदा वाली के 5 जरूरत मंद परिवारों को फल, सब्जी व राशन देकर सालगिरह मनाई । दुली चंद इन्सां ने बताया की मानवता भलाई के कार्य करने की शिक्षा हमे डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां जी से मिली है।
- घर में खुशी हो या गम साध-संगत मानवता भलाई का कार्य जरूर करती है ।
- इस अवसर पर बीरबल दास, अशोक कुमार, नरेश कुमार, सुनील कुमार आदि मौजूद थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।