कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। ब्लॉक कैथल के जोन 7 में रहने वाली सुनील देवी के पति सुभाष चंद के कई साल पहले मृत्यु हो चुकी थी। विधवा सुनील देवी काम धंधा करके अपनी चार बेटियों और एक बेटे का पालन पोषण कर रही थी। अब बड़ी बेटी की शादी करनी थी तो आर्थिक तंगी के चलते शादी में मुश्किल आ रही थी। Kaithal News
ऐसे में उसने डेरा प्रेमियों के सामने अपनी पीड़ा सुनाई। इसके बाद शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादारों ने इस परिवार की जिम्मेवारियों को अपना समझते हुए बेटी के हाथ पीले करने की ठानी और पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा शुरू की गई ‘आशीर्वाद मुहिम’ के तहत बेटी की शादी में घरेलू जरुरत का सामान देते हुए अपना आशीर्वाद भी दिया। साध संगत द्वारा लड़की की शादी में बैड, गद्दे, 4 कुर्सी, एक मेज, एक अलमारी , एक पेटी , एक कूलर और एक 32 इंची एलईडी दी गई।
परिवार ने पूज्य गुरुजी और साध संगत का बेटी की शादी में सहयोग के लिए धन्यवाद किया। इस मानवता भलाई कार्य में ब्लाक कैथल के जोन 7 से 15 मेम्बर भाई बहन, 85 मेबर सेवादार और समूह साध संगत ने सहयोग किया। Kaithal News