Kaithal: आग का भयानक था गुबार, सेवादार कहाँ मानने वाले थे हार!

शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर कमेटी के सेवादारों ने प्रशासन के साथ मिलकर बुझाई आग

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। शुक्रवार देर शाम आई आंधी के बाद कई इलाकों में आग का तांडव देखने को मिला। आग इतनी भयानक थी कि एक गांव से दूसरे गांव में फैलती चली गई। जहां लोग इस आग में अपने जान-माल की रक्षा करने में जुटे थे, वहीं कुछ इंसानियत के फरिश्ते ऐसे भी थे, जिनका इस आग या आग से प्रभावित लोगों के साथ तो कोई रिश्ता नहीं था लेकिन उनका मानवता के साथ एक रिश्ता जरूर था। इन सेवादारों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए आग पर काबू पाने में प्रशासन और फायर ब्रिगेड कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया। Kaithal News

जानकारी के अनुसार ब्लॉक पिहोवा के गांव दिवाणा में शाम के समय आंधी-तूफान से भयानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने लगभग आधा गांव अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत प्रशासन और फायर ब्रिगेड कर्मचारियों को दी। आग पर काबू पाने के लिए डेरा सच्चा सौदा सेवादारों का भी सहयोग मांगा गया। इसके बाद ब्लॉक पिहोवा व हरिगढ़ किंगन ब्लॉक में आने वाले आस-पास के गांवों के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर कमेटी के सेवादार बिना देरी किए तुरंत मौके पर पहुंच गए। सेवादारों ने फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को आग लगे स्थान तक पहुंचाने में मदद की। आग की लपटें इतनी तेज थी कि उनके नजदीक जाना किसी खतरे से खाली नहीं था। लेकिन सेवादारों के हौंसले ने हार नहीं मानी।

सेवादारों ने 11 पशुओं को आग से बाहर निकालकर बचाई जान | Kaithal News

मौके पर पहुंचे सेवादारों ने फायर ब्रिगेड कर्मचारियों व प्रशासन के साथ मिलकर 3-4 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफलता हासिल कर ही ली। आग ने काफी घरों, पशुओं के बाड़ों में बंधे तूड़ी के कूपों व गोबर के उपलों को अपनी आगोश में ले लिया। इस दौरान सेवादार 11 पशुओं को बाहर निकाल उनकी जान बचाने में सफल रहे। ग्रामीणों, गांव के सरपंच व मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां व डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों का तहेदिल से धन्यवाद किया।

हमें जैसे ही आग लगने की सूचना मिली तो हम तुरंत आग पर काबू पाने के लिए पहुंच गए। आग बहुत भयानक थी। नजदीक जाना मुश्किल हो रहा था लेकिन पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने सभी सेवादारों में ऐसा हौंसला भरा हुआ था कि जब तक आग पर काबू नहीं पा लिया गया तब तक सेवादार जुटे रहे। Kaithal News

रणदीप इन्सां, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर कमेटी सदस्य

Mustafabad Building Collapsed: दिल्ली में दिल दहला देने वाला दुर्घटना! मुस्तफाबाद में चार मंजिला इमारत ढही