England News: शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी ने इंग्लैंड में मचाई धूम!

England News
England News: मानवता भलाई कार्यों के लिए साध संगत को मिला विदेशों में सम्मान

ब्लाक लंदन व बर्मिंघम में मानवता भलाई कार्यों की लगाई झड़ी

लंदन (सच कहूँ न्यूज)। सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी द्वारा देश-विदेशों में 167 मानवता भलाई के कार्य बहुत ही उत्साह से किए जा रहे हैं। इसी कड़ी के तहत साध-संगत इंग्लैंड (यू.के) के ब्लॉकों लंदन व बर्मिंघम द्वारा भी इन मानवता भलाई कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लिया जा रहा है। England News

England News

जिम्मेवार सेवादारों द्वारा जैसे ही साध-संगत को किसी मानवता भलाई के कार्य संबंधी संदेश दिया जाता है तो मानवता के पुजारी यह सेवादार अपने काम धंधे छोड़कर मीलों की दूरी तय कर बड़ी शिद्दत से अपना सहयोग देने के लिए पहुंच जाते हैं। इंग्लैंड की साध संगत को इन मानवता भलाई के कार्यों के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है, जब साध-संगत यह प्रशंसा पत्र पूज्य गुरुजी को सौंपती है तो इनके चेहरों पर आई मुस्कान व सुकून सेवा दौरान आई कठिनाइयों को दूर कर देती है।

पूज्य गुरु जी के अनमोल वचन इन सेवादारों को और हिम्मत से आगे बढ़-चढ़कर इन मानवता भलाई कार्यों को अंजाम देने के लिए प्रेरित करते हैं। उल्लेखनीय है कि बीते वर्ष 2023 में विदेशों में मानवता भलाई के कार्यों में तीसरा स्थान हासिल करने पर पूज्य गुरु जी ने साध-संगत को सम्मानित भी किया था। वहीं वर्ष 2024 में भी साध-संगत का यह मानवता भलाई के कार्यों का सिलसिला निरंतर जारी रहा। England News

सफाई अभियान: England News

पर्यावरण को साफ सुथरा रखने के लिए पूज्य गुरु जी द्वारा शुरू की गई मुहिम ‘हो पृृथ्वी साफ मिटे रोग अभिशाप’ के तहत सेवादारों द्वारा वर्ष 2024 में लंदन में 19 अभियान चलाए गए, जिसमें 415 सेवादारों ने अपनी सेवाएं देते 754 बैग कचरे के भरकर कूड़ा निकाला। वहीं बर्मिंघम की साध संगत ने 23 सफाई अभियान चलाए व 500 से ज्यादा बड़े बैग कूड़ा निकाला। इसी तरह मैनचैस्टर की साध-संगत द्वारा भी एक सफाई अभियान चलाया गया।

नेचर कैंपेन:

पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने में सबसे बड़ा योगदान पौधारोपण (नेचर कैंपेन) के तहत साध-संगत ने पौधारोपण अभियान चलाया। अभियान के तहत लंदन की साध संगत ने 17 बार पौधारोपण कर 7539 पौधे लगाए, वहीं 389 सेवादारों ने अपनी सेवाएं दी। साध-संगत बर्मिंघम द्वारा 4 बार अभियान चलाकर 930 पौधे लगाए, साध-संगत मैनचैस्टर ने 3 जगहों पर 372 पौधे लगाए, वहीं साध-संगत स्कॉटलैंड ने भी इस वर्ष पहली बार पौधारोपण करते 600 पौधे लगाए। इसी तरह इंग्लैंड द्वारा स्कॉटलैंड सहित कुल 9441 पौधे लगाए।

ट्रयू ब्लड पम्प:

खून बिन जाने न देंगे जिन्दगी के तहत ट्रयू ब्लड पम्प सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी अपनी विशेष पहचान बनाए हुए हैं। साध-संगत लंदन, बर्मिंघम व मैनचैस्टर द्वारा 3-3 रक्तदान कैंप लगाए गए, जिनमें क्रमवार 96, 36 व 25 यूनिट रक्तदान करते कुल 157 यूनिट रक्तदान किया गया। England News

मानवता भलाई कार्यों के लिए साध संगत को मिला विदेशों में सम्मान

विदेशों में किए जा रहे मानवता भलाई के कार्यों की सराहना करते साध-संगत को स्थानीय संस्थाओं द्वारा समय-समय पर सम्मानित किया गया। इस दौरान साध-संगत को 5 बार सम्मानित किया गया। जिसमें मैरायन कंजरवेशन सोसायटी, न्यू गोकुल फार्म, एनएचएस लंदन, बर्मिंघम, मैनचैस्टर, वालसाल कौंसिल वरिंगटन, मैनचैस्टर व ब्रिटिश इंडियन एसो. द्वारा वरिंगटन की मेयर मैडम वैंडी जोहनसन द्वारा शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादारों को ‘कम्यूनिटी चैंपियन’ अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। उपरोक्त मानवता भलाई के कार्यों के अलावा साध-संगत ने सर्दी के मौसम में सड़कों पर ठिठुर रहे जरूरतमन्द बेसहारा लोगों को गर्म कंबल व कपड़े दिए, ओल्ड केयर होम में बुजुर्गों की संभाल की व उनको फल बांटे, जरूरतमंद परिवारों को राशन दिया व पक्षियों को चोगा डाला गया।

पूज्य गुरु जी की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए साध-संगत इंग्लैंड के ब्लॉक लंदन व बर्मिंघम द्वारा बड़े स्तर सेवा के कार्य किए जा रहे हैं। जिसमें साध-संगत बहुत ही उत्साह से हिस्सा ले रही है। हम पूज्य गुरु जी के पावन चरण कमलों में अरदास करते हैं कि साध-संगत का आपसी प्रेम प्यार आप जी पर पूर्ण विश्वास रखते हुए बना रहे व आप जी की शिक्षाओं पर चलते हुए हम बुलंदियों को छू सकें।                       जिम्मेवार सेवादार England News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here