सिरसा की ऑटो मार्किट में लगी आग में बनी फरिश्ता
Sirsa Auto Market Fire: सरसा। हरियाणा के जिला सरसा ऑटो मार्केट में एक दुकान में अचानक भयानक आग लग गई। आग की लपटे इतनी ज्यादा भयानक थी की इसके पास की दुकान में भी आग गई। यहीं नहीं दुकान की छत का लेंटर भी टूटकर नीचे गिर गया। दुकान की बिल्डिंग दो मंजिला थी। तेजी से आग भडक गई और पूरी दुकान में फैल गई। जैसे ही इस खबर की सूचना डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सेवादारों को लगी तो तुरंत दर्जनों सेवादार घटनास्थल पर पहुंच गए और अपनी जान की परवाह किए बिना फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों के साथ आग पर काबू पाने में जुट गए। Sirsa News
आग का भयावह रूप देखकर हर कोई हैरान व दंग था। आग पर काबू पाने लिए सेवादारों और कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत का सामना करना पडा मगर आग ज्यादा होने के कारण काबू पाने में बहुत वक्त लगा। लगभग दो से तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच चुकी थी। मगर तब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका। हालांकि, मार्केट के आसपास के दुकानदार भी वहां पर पहुंचे और आग बुझाने के लिए प्रयास किए। दुकानदारों ने बताया कि यह पेंट का गोदाम था। आग लगने का सही कारण पता नहीं लग पाया है। नुकसान का आंकलन कर पाना भी मुश्किल होगा। करीब दो से तीन घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया।
हालांकि, पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंच गई थी | Sirsa News
हालांकि, पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंच गई थी। प्राथमिक जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि दुकान के पीछे एक पिकअप गाडी खडी थी, जिससे वहां पर पडे ड्रम में अचानक विस्फोट हो गया। इसके बाद आग लगातार फैलती गई। दुकानदारों ने कुछ सामान दूसरी जगह रख दिया था, जिससे ज्यादा नुकसान नहीं हो पाया। आॅटो मार्केट के दुकानदार बोले कि इतनी बडी घटना हो गई, लेकिन कोई नेता यहां नहीं आया। वोट लेने के नाम पर सभी नेता पहुंच जाते हैं।
इस मौके पर दुकानदारों ने निस्वार्थ भाव से अपनी जान की बाजी लगाकर आग की लपटों में कूदे डेरा प्रेमियों को दिल खोलकर प्रशंसा की। वाकई जिस तरिके से इन सेवादारों ने अपनी जान दांव पर लगाकर आग बुझाने में कामयाबी हासिल की है इसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। बता दें कि ऐसा लोगों ने पहली बार नहीं देखा, ये सेवादार जहां भी कोई ऐसी घटना होती है वहां प्रथम पंक्ति में सबसे आगे खड़े मिलते हैं। चूँकि इनके पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत रहीम रहीम सिंह जी इन्सां ने हमेशा इनको लोगों के दु:ख सुख में ना केवल शरीक होने के लिए प्रेरित किया है, बल्कि ऐसी घटनाओं में हर समय तैयार रहने के लिए भी आह्वान किया हुआ है। Sirsa News
Nepal Air Quality Index: नेपाल के जंगलों में क्यों लगी आग? विशेषज्ञों ने किया बड़ा खुलासा!