शाह सतनाम जी गर्ल्ज स्कूल ने बनाई टॉपर हैट्रिक

Shah, Satnam, Girls, School, Topper, Hatrick, cbse, result, topnews

सच कहूँ/संदीप कम्बोज। सरसा। शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। सीबीएसई 12वीं के 2017-18 के वार्षिक परिणामों में शाह सतनाम जी गर्ल्ज स्कूल, सरसा के चमकते सितारों ने इस परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है। इस विद्यालय ने एक नहीं बल्कि तीन-तीन जिला टॉपर दिए हैं। विद्यालय की तीन छात्राओं ने अलग-अलग संकायों में जिले में टॉप कर विद्यालय का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया है। 97.4 फीसद अंक हासिल कर विद्यालय की कोमर्स संकाय की छात्रा तुषिका ने जहां जिला सरसा में पहला स्थान हासिल किया है।

वहीं विज्ञान संकाय में 96 फीसद अंकों के साथ तनिषा जिला टॉपर रही। कला संकाय में रूचिका 96.6 फीसद अंक हासिल कर जिला टॉपर रही। इस सफलता से विद्यार्थियों में गजब का उत्साह है। प्राचार्या डॉ. शीला पूनियां इन्सां ने बताया कि विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। शाह सतनाम जी… विद्यालय से 203 छात्राओं ने परीक्षा दी थी जिनमें से जहां 39 छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, वहीं 123 छात्राओं ने मेरिट तो 80 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी हासिल की है। विद्यालय प्राचार्या डॉ. शीला पूनियां इन्सां ने इस उपलब्धि पर छात्राओं को हार्दिक बधाईयां देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

उन्होंने बताया कि कोमर्स संकाय में 96.4 प्रतिशत अंकों के साथ मुस्कान दूसरे स्थान पर रही जबकि 96.2 फीसद अंकों के साथ अर्पणजोत ने तीसरा स्थान पाया। विज्ञान संकाय में 95 फीसद अंकों के साथ दिलमनप्रीत ने दूसरा तो 93 फीसद अंकों के साथ इना मेहरा ने तीसरा स्थान पाया। कला संकाय में 94 फीसद अंकों के साथ किरण ने दूसरा तो 92 फीसद अंकों के साथ सिमरण ने तीसरा स्थान पाया। वहीं शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल, सरसा का का वार्षिक परिणाम 98 प्रतिशत रहा वहीं 62 विद्यार्थियों ने मेरिट में जगह बनाई है, जिनमें से 14 छात्र राष्ट्रीय खिलाड़ी भी हैं।

विद्यालय के 16 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं जबकि 62 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक, 37 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक तो 66 विद्यार्थियों ने 60 फीसद से अधिक अंक हासिल कर प्रथम श्रेणी हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। विद्यार्थियों की इस कामयाबी से स्कूल में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। स्कूल मैनेजमैंट सदस्य चरणजीत सिंह इन्सां, प्रशासक डॉ. हरदीप सिंह इन्सां, विद्यालय प्राचार्य डॉ. राकेश धवन इन्सां ने सभी होनहार विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

सभी विद्यार्थियों व स्टाफ ने बेहतरीन परिणाम का श्रेय पुज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन मार्गदर्शन व आर्शीवाद को दिया है। विद्यालय प्राचार्य राकेश धवन इन्सां ने बताया कि सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में इस बार विद्यालय के 195 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे जिनका परिणाम उत्कृष्ट रहा है। विज्ञान संकाय के छात्र जसविंद्र कुमार ने 95 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में पहला स्थान पाया है जबकि विज्ञान संकाय के छात्र कर्ण शर्मा व सन्नी 94.2 फीसद अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे वहीं 93 प्रतिशत अंकों के साथ विज्ञान संकाय के हुमेश मंगला ने तीसरा तो 92.8 अंकों के साथ अमित ने चौथा स्थान पाया।

वाणिज्य संकाय में 92.4 प्रतिशत अंकों के साथ अजय तो कला संकाय में 92.4 प्रतिशत अंकों के साथ विकास टॉपर रहे। विद्यालय के अन्य टॉप टेन विद्यार्थियों में 91.2 फीसद अंकों के साथ आटर््स के सुखजिंद्र ने छठा, 91 प्रतिशत अंकों के साथ कोमर्स के गुरप्रीत ने सातवां, 90.8 प्रतिशत अंकों के साथ दीपक शर्मा ने आठवां, तो 90.6 प्रतिशत अंकों के साथ कला संकाय के विनोद ने नौवां, विज्ञान संकाय के साहिल सतनाम व आदित्य ने 90.4 प्रतिशत अंकों के साथ दसवां स्थान हासिल किया। कला संकाय में 90 फीसद अंक हासिल करने वाला मनीश भी क्रिकेट खिलाड़ी है।