श्रीगुरुसर मोडिया (राजस्थान) के शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की छात्राएं दिखाएंगी प्रतिभा
गोलूवाला(सच कहूँ/सुरेन्द्र गुम्बर)। इंडियन एयर फोर्स द्वारा 1960 से आयोजित करवाए जा रहे सुब्रतो मुखर्जी कप के 61वें एडिशन जो कि 18 सितंबर से 28 सितंबर तक आयोजित हो रहे हैं, इस टूर्नामेंट में श्रीगुरुसर मोडिया स्थित शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की फुटबॉल टीम अपना प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। इस टूर्नामेंट को लेकर टीम शुक्रवार को दिल्ली के लिए रवाना हुई। इस टूर्नामेंट में देश व विदेश की कुल 32 टीमें भाग लेंगी। जिसमें शाह सतनाम जी गर्ल्स की तरफ से प्रियंका, हर्षिता, कोहिनूर, एसमीन, शाहीनूर, अमनवीर, वर्निश, अमनप्रीत, गगनदीप, समीक्षा, अंकिता, स्नेहा, मेताली, नव्या, हरप्रीत, जशनदीप खेलेंगी। जिसमें टीम का नेतृत्व प्रियंका करेगी।
शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की टीम आॅल इंडिया सीबीएसई बोर्ड का नेतृत्व करेगी। शाह सतनाम जी गर्ल्स टीम को ग्रुप (जी) में आसाम, तेलंगाना व गुजरात की टीमों के साथ रखा गया है। लीग कम नॉक आउट टूर्नामेंट में ग्रुप (जी) में सभी टीम आपस में भिड़ेगी व सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाली टीम क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेगी। पहली बार में सुब्रोतो मुखर्जी कप क्वालीफाई कर चुकी शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल टीम आत्मविश्वास से लबरेज है।
पापा कोच के दिए खेल टिप्स का अनुसरण करते हुए हासिल करेंगे जीत: सोनी इन्सां
टीम इंचार्ज सोनी इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के द्वारा बताए टेक्निक्स व खेल कौशल का अनुसरण करते हुए टीम पिछले एक साल से कड़ी मेहनत कर रही है व जीत के इरादे से मैदान में उतरी है। उन्होंने कहा कि पापा कोच के दिए खेल टिप्स का अनुसरण करते हुए हम देश, प्रदेश व स्कूल का नाम जरूर रोशन करेंगे। वहीं संस्था खेल सचिव चरणजीत सिंह, स्कूल एडमिनिस्ट्रेटर डॉ. नवजोत गिल व प्रिंसीपल शालू इन्सां ने टीम को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।