सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। रविवार को चंडीगढ़ में हुए राज्य स्तरीय बाल दिवस प्रतियोगिता 2021 पुरस्कार वितरण समारोह में शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्या सहित छात्राओं को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सम्मानित किया। उन्हें यह सम्मान गरबा नृत्य में प्रशंसनीय प्रस्तुति देने पर प्रदान किया गया है। पुरस्कार वितरण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, अंबाला से भाजपा सांसद रतन लाल कटारिया, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की चेयरमैन रंजीता मैहता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
बता दें कि शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने गरबा नृत्य में ब्लॉक स्तर से राज्य स्तर तक अपनी कला का लोहा मनवाया है तथा यह प्रतियोगिता नंवबर 2021 में हुई थी। शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल में नौंवी कक्षा में पढ़ने वाली करिश्मा, दीक्षा, प्रियांशु, हर्षिता, अंजली, खुशभेज, रभनूर व साक्षी को राज्यपाल द्वारा सर्टिफिकेट, ट्राफी व स्कूल बैग देकर सम्मानित किया गया है। चंडीगढ़ में हुए सम्मान समारोह में स्कूल प्राचार्या डॉ. शीला पूनिया इन्सां ने खुद शामिल होकर छात्राओं का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल में छात्राओं के सर्वांगीण विकास पर ध्यान दिया जाता है और छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ खेलों व कला में भी निपुण बनाया जाता है। इस कार्र्यक्रम में प्रदेशभर के विभिन्न स्कूलों 439 बच्चों को सम्मानित किया गया। जिसमें शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की 8 छात्राएं शामिल थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।