NSS camp: सरसा (सच कहूँ/ सुनील वर्मा)। शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज सरसा की एनएसएस इकाई प्रेरणा से कॉलेज परिसर में स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता थीम पर आयोजित सात दिवसीय विशेष शीतकालीन शिविर का बीते दिवस समापन हो गया। 1 से 7 मार्च तक चले इस शिविर का उद्देश्य सामुदायिक सेवा के माध्यम से छात्राओं में सामाजिक जिम्मेदारी, नेतृत्व और टीम वर्क की भावना पैदा करना था। Sirsa News
कॉलेज की प्राचार्या डॉ. गीता मोंगा द्वारा उद्घाटन किया गया। इस शिविर में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी पूनम धमीजा द्वारा आयोजित विविध सामुदायिक सेवा और सांस्कृतिक गतिविधियां शामिल रही। इनमें मुख्य आकर्षणों में योग सत्र, स्वच्छता अभियान, साक्षरता अभियान, स्वास्थ्य एवं सफाई, पर्यावरण संरक्षण रैली, महिला अधिकारों पर नुक्कड़ नाटक, वृद्ध आश्रम में भ्रमण, घायल पशु पक्षियों की देखभाल और पर्यावरण जागरूकता प्रयासों को एकीकृत करते हुए छात्राएं समाज सेवा के लिए अग्रसित हुई।
मैडम निशा ने साइबर सुरक्षा पर विस्तृत जानकारी दी
स्वयंसेविकाओं ने सामाजिक और पर्यावरणीय चेतना को बढ़ावा देने के लिए हस्ताक्षर अभियान, जागरूकता रैलियाँ और वृक्षारोपण अभियान भी चलाए। शिविर के दौरान मैडम निशा ने साइबर सुरक्षा पर विस्तृत जानकारी दी। सिविल अस्पताल के सौजन्य से रैड रिबन क्लब से शालिनी ने एड्स और एसटीआई पर जानकारी देते हुए महिलाओं के स्वास्थ्य पर चर्चा की। समापन समारोह में यूनिट इंचार्ज द्वारा प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए सात दिवसीय शिविर की रिपोर्ट पढ़ी और छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। एक डॉक्यूमेंट्री वीडियो में सप्ताह भर की गतिविधियों को दिखाया गया। कॉलेज के मास कम्युनिकेशन विभागाध्यक्ष रेणु ने पर्सनालिटी डेवलेपमेंट विषय द्वारा छात्राओं को स्वयं के विकास के लिए प्रेरित किया।
प्रिंसिपल डॉ. गीता मोंगा ने स्वयंसेविकाओं के प्रयासों की सराहना करते हुए बधाई दी और उन्हें समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया। बीए फाइनल की छात्रा आस्था और एमए हिंदी की छात्रा प्रियंका को बेस्ट वॉलंटियर चुना गया। समापन समारोह कार्यक्रम में स्वयंसेविकाओं को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र वितरित किए गए। शिविर को सफल बनाने में मैडम रूबी, गुरदीप, सुमन रियाज, तजिंदर, हरदीप का विशेष सहयोग रहा। Sirsa News