रक्तदान शिविर में 30 से अधिक छात्राओं व स्टाफ सदस्यों ने किया खूनदान
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। डेंगू-मलेरिया के बढ़ते प्रकोप के चलते मरीजों की मदद के लिए अब शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज की छात्राएं भी आगे आई है। महाविद्यालय की छात्राओं की ओर से शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल स्थित पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड बैंक में ही एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय की 30 छात्राओं और प्राध्यापिकाओं ने पहुंचकर रक्तदान किया। जानकारी के मुताबिक एनएसएस, रेडक्रॉस, रेड रिबन क्लब के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसके अलावा महाविद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. गीता मोंगा ने कहा कि सभी विद्यार्थियों को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं हैं। वह भी रक्तदान कर जरूरतमंद लोगों की मदद कर सकती हैं। इससे उनके स्वास्थ्य पर किसी भी प्रकार का नाकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी असिस्टेंट प्रोफेसर पूनम धमीजा, रेडक्रॉस इंचार्ज असिस्टेंट प्रोफेसर मोनिका, रेड रिबन क्लब की ओर से प्रवक्ता पायल, रेखा मेहता,भव्या, गीता व जसवीर ने रक्तदान शिविर में अपना सहयोग दिया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।