शाह सतनाम जी फुटबॉल चैंपियनशिप का शानदार आगाज, फाइनल मुकाबला आज

Shah Satnam Ji Football Championship
file photo

चैंपियनशिप में भाग ले रही है कि हरियाणा, पंजाब की 14 टीमें

Shah Satnam Ji Football Championship: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। एमएसजी भारतीय खेल गांव में शनिवार को दो दिवसीय शाह सतनाम जी फुटबॉल चैंपियनशिप का आगाज हुआ। अंडर-17 लड़कों की फुटबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ डेरा सच्चा सौदा के सीनियर वाइस चेयरमैन चरणजीत इन्सां व शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान के इंचार्ज रिटायर्ड कर्नल नरेंद्र पाल सिंह तूर ने किया। Sirsa News

विजेता को 15 हजार और उपविजेता को मिलेगा 11 हजार का नगद पुरस्कार व ट्रॉफी

इस अवसर पर विशेष मेहमान के रूप में शाह सतनाम जी बॉयज शिक्षण संस्थान के स्पोर्ट्स इंचार्ज अजमेर सिंह इन्सां, होस्टल वार्डन सुनील इन्सां, स्वीमिंग कोच कैप्टन गुगन सिंह इन्सां मौजूद रहे। चैंपियनशिप में हरियाणा, पंजाब के विभिन्न जिलों से आई 14 टीमें हिस्सा ले रही है तथा टूर्नामेंट में विजेता रहने वाली टीम को 15 हजार व उप विजेता टीम को 11 हजार का नगद इनाम व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। बता दें कि यह टूर्नामेंट शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान के सुपर स्टूडेंट्स (पूर्व छात्र) व शाह सतनाम जी फुटबॉल एकेडमी सरसा की ओर से कराए जा रहे हैं।

पहले दिन यह टीमें रहे विजेता | Sirsa News

दो दिवसीय शाह सतनाम जी फुटबॉल चैंपियनशिप का पहला मुकाबला भावदीन व भोड़िया खेड़ा के बीच खेला गया। जिसमें 4-0 से भोड़ियाखेड़ा की टीम विजेता बनी। दूसरा मैच बणी व सरसा के मध्य हुआ। जिसमें बणी ने 3-0 से सरसा को पटखनी देकर अगले दौर में प्रवेश किया। अगला मुकाबला रघुआना व अंबाला के बीच खेला गया, जिसमें रघुआना की टीम 2-0 से विजेता बनी। चौथा मैच मानसा व भौंडसी के बीच हुआ। जिसमें कांटे के मुकाबले में मानसा की टीम ने भौंडसी की टीम को 5-4 के अंतर से पराजित करके अगले राउंड में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को होगा। Sirsa News

Annual Exam Result: शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित