विजेता टीम को 15 हजार व उपविजेता को 11 हजार नगद व ट्रॉफी
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। एमएसजी भारतीय खेल गांव में खेली जा रही दो दिवसीय शाह सतनाम जी फुटबॉल चैंपियनशिप का शानदार समापन हो गया। समापन समारोह पर शिक्षा विभाग से एईओ अनिल कुमार, शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान की प्रबंधन समिति के सदस्य रिटायर्ड कर्नल नरेंद्र पाल सिंह तूर, शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के प्रिंसीपल डा. दिलावर सिंह इन्सां, स्कूल के प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां, शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान के स्पोट्र्स इंचार्ज अजमेर सिंह इन्सां व हॉस्टल वार्डन सुनील इन्सां सहित अन्य मेहमान शामिल हुए। मेहमानों ने फुटबॉल चैंपियनशिप Sirsa News
(अंडर-17 लड़कों) की विजेता बनी अंबाला की टीम को 15 हजार रुपए नगद व ट्रॉफी तथा उपविजेता बनी एमएसजी मीत फुटबॉल क्लब की टीम को 11 हजार रुपए नगद व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। वहीं उपविजेता टीम एमएसजी मीत क्लब के पार्थ को टूर्नामेंट का बेस्ट गोलकीपर व विजेता टीम अंबाला के स्पर्श को टूर्नामेंट का ऑलराउंडर बेस्ट प्लेयर चुना गया। विजेता व उपविजेता टीमों को डेरा सच्चा सौदा के सीनियर वाइस चेयरमैन एवं शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान के इंचार्ज चरणजीत सिंह इन्सां ने बधाई दी।
चैंपियनशिप में हरियाणा व पंजाब की लड़कों की 14 टीमों ने भाग लिया
दो दिवसीय शाह सतनाम जी फुटबॉल चैंपियनशिप में हरियाणा व पंजाब की लड़कों की 14 टीमों ने भाग लिया। पहला सेमीफाइनल मुकाबला एमएसजी मीत फुटबॉल क्लब व मुक्तसर (पंजाब) के मध्य हुआ। जिसमें मेजबान एमएसजी मीत फुटबॉल क्लब की टीम 2-0 से जीतकर फाइनल में पहुंची। वहीं दूसरा सेमीफाइनल अंबाला व मानसा की टीम में हुआ। जिसमें अंबाला ने मानसा को 2-0 से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई।
फाइनल मुकाबला एमएसजी मीत फुटबॉल क्लब व अंबाला के बीच हुआ, जिसमें पेनल्टी स्ट्रोक से अंबाला की टीम ने चैंपियनशिप अपने नाम की। बता दें कि यह टूर्नामेंट शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान के सुपर स्टूडेंट्स (पूर्व छात्र) व शाह सतनाम जी फुटबॉल एकेडमी सरसा की ओर से कराई गई। ताकि युवाओं को खेलों में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया जा सके। इस अवसर पर फुटबॉल प्रशिक्षक सतपाल काका, सुपर स्टूडेंट्स विश्वजीत, ठाकर, रिपू सिंह, गुरमुख सिंह, हरदीप बराड़, सोहन, सार्थक, सतिंद्र, अशोक, दिनेश, दीपक, मदन, जगरूप सिंह, अमृत गिल, अरुण सहित अन्य खिलाड़ी व प्रशिक्षक मौजूद रहे। Sirsa News