शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल श्रीगुरुसर मोडिया का परीक्षा परिणाम रहा शानदार
श्री गुरूसर मोडिया (सुनील सेतिया)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE Board Result 2024) नई दिल्ली द्वारा घोषित 10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणाम में शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल श्री गुरूसर मोडिया (Shah Satnam Ji Boys School Sri Gurusar Modia) के होनहारों ने शानदार प्रदर्शन किया। स्कूल के प्रिंसीपल नरोत्तम इन्सां ने बताया कि 10वीं कक्षा के छात्र गगनप्रीत ने गणित में 100 में से 100 नंबर प्राप्त कर 94% अंकों के साथ कक्षा में प्रथम स्थान व गुरविंदर सिंह ने 93.6 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह कक्षा 12वीं साइंस वर्ग में विनीत ने 90.2 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रिंसीपल नरोत्तम इन्सां ने इस सफलता का श्रेय पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं को दिया। Rajasthan News
शाह सतनाम जी गर्ल्ज स्कूल श्रीगुरूसर मोड़िया का परीक्षा परिणाम रहा 100%
श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी गर्ल्ज स्कूल श्रीगुरूसरमोड़िया का सीबीएसई 12वीं तथा 10वीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। हर वर्ष की भांति विद्यालय की छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए अपने-अपने वर्ग में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। विद्यालय की छात्रा गुरपवीत कौर ने कला वर्ग में 94.2 प्रतिशत अंक, प्राची ने कॉमर्स में 93.4 प्रतिशत अंक व अंशदीप ने 92.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। Rajasthan News
विद्यालय प्रशासिका डॉ. नवजोत कौर गिल और प्रिंसीपल शालू इन्सां ने इस सफलता का श्रेय पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पवित्र मार्गदर्शन को दिया। साथ ही उन्होंने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम हासिल करने पर सभी को बधाई दी। विद्यालय की प्रधानाचार्या शालू इन्सां ने बताया कि 12वीं कक्षा में विद्यालय की 61 छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया, जिसमें से सात छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक, 25 छात्राओं ने 89 प्रतिशत से अधिक और 9 छात्राओं ने डिस्टिंक्शन अंक प्राप्त किए हैं।
विद्यालय की छात्राओं कमलदीप, उशनदीप, गारिमा व काजल सिंह ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। शालू इन्सां ने बताया कि 10वीं कक्षा में विद्यालय की 66 छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया, जिसमें से 20 छात्राओं ने मैरिट के साथ परीक्षा पास की जबकि 4 छात्राओं ने डिस्टिंक्शन से परीक्षा पास की।
शाह सतनाम जी बालिका स्कूल तारानगर की छात्राओं ने फिर रचा इतिहास
तारानगर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के ग्रामीण अंचल में बसे व आजकल शिक्षा नगरी कहे जाने वाले तारानगर क्षेत्र के शाह सतनाम जी बालिका स्कूल का बोर्ड परीक्षा परिणाम मेरिट के साथ शत प्रतिशत रहा। विद्यालय की प्रिंसिपल भारती इन्सां ने बताया कि कक्षा 10 में कुल 22 छात्राएं थी, जिसमें 17 छात्राओं ने मेरिट हासिल की है।
इनमें प्रीति 95.40 प्रतिशत, नेहा 95 प्रतिशत, यचना 92.8 प्रतिशत, रेहा 90 प्रतिशत, निकिता 90 प्रतिशत, आस्था 87.6 प्रतिशत, भूमिका 87.6 प्रतिशत, खुशबु 86.4 प्रतिशत, अंजू 86.2 प्रतिशत, रितिका 85 प्रतिशत, अनुष्का 84.2 प्रतिशत, सिमरन 83.2 प्रतिशत, अलीशा 82 प्रतिशत, लिछमा 81.8 प्रतिशत, टीना 81 प्रतिशत, यशमीन 80 प्रतिशत, सूफियत ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसी प्रकार 12वीं कला वर्ग में कुल 5 छात्राओं ने परीक्षा दी, जिनमें से 4 ने मेरिट हासिल की है, इनमें प्रीति 92.2 प्रतिशत, सपना 91 प्रतिशत, ज्योति चारण 91 प्रतिशत खुशी 81 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। Rajasthan News
बोर्ड परीक्षा में मेरिट आने पर विद्यालय द्वारा निकाला विजयी जुलूस
इस प्रकार विद्यालय की बोर्ड कक्षाओं का मेरिट के साथ परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम आने पर विद्यालय की प्रिंसिपल भारती इन्सां व डीएसपी मिनाक्षी ने छात्राओं को पगड़ी व माला पहनाकर स्वागत किया एवं विद्यालय द्वारा विजयी जुलूस के रूप में मुख्य मार्गों से होते हुए पूरे शहर में रैली निकाली गई। बाजार के व्यापारियों ने पुष्प वर्षा के साथ रैली का जगह-जगह भव्य स्वागत किया। डीएसपी मिनाक्षी ने कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने में शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान की अहम् भूमिका है और मेरा सौभाग्य है कि मुझे इन देश की भविष्य के साथ खुशी में शामिल होने का अवसर मिला है।
डीएसपी मिनाक्षी ने सभी छात्राओं को मेरिट में आने पर बधाई दी एवं उज्ववल भविष्य की कामना की। प्रिंसिपल भारती इन्सां ने कहा स्कूल के लिए आज जो खुशी का अवसर मिला है, ये सब हमारे पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की बदौलत ही है। बच्चे पूज्य गुरु जी द्वारा बताई गई गाइड लाइन के अनुसार शिक्षा ग्रहण करते हैं।
भारती इन्सां ने इस सब का श्रेय पूज्य गुरु जी व बच्चों की मेहनत को दिया। इस मौके पर राजवीर, आम्रपाली, प्रेमचंद, प्रभुदयाल दाताराम, प्रभुराम, इमिचंद, राजपाल, जगदीश, श्यामलाल, बादो, सरिता, पुष्पा, कृष्ण, स्कूल स्टाफ से रेखा, रीना, प्रवीण, अंजू, सोनिका, अलका, मनीषा, कांता, पूजा, दीपिका, अनू सहित बच्चों के अभिभावक व बच्चे उपस्थित थे। Rajasthan News
Voter ID Card without Name: क्या ऐसा भी हो सकता है? बिना नाम वाला पहचान पत्र सही पते पर पहुंचा!