दूसरे सेमीफाइनल में आज भिड़ेंगी जयपुर व झज्जर
(Second semi final)
-
मेजबान टीम के सुखलीन बने मैन ऑफ द मैच
सच कहूँ/सुनील वर्मा सरसा। रविवार को शाह सतनाम जी (Second semi final) क्रिकेट स्टेडियम में चल रही द्वितीय एसएसजी (अंडर-14) ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट में पहला सेमीफाइनल मेजबान शाह सतनाम जी क्रिकेट अकादमी व दा क्रिकेट गुरुकुल फरीदाबाद के बीच हुआ। जिसमें शाह सतनाम जी क्रिकेट अकादमी ने खिलाडिय़ों के ऑलराउंडर प्रदर्शन के दम पर यह मैच 59 रन से जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। शाह सतनाम जी क्रिकेट अकादमी के बल्लेबाज सुखलीन सिंह मैन ऑफ द मैच रहे।
- जिन्हें यह पुरस्कार चौधरी देवीलाल विश्चविद्यालय के क्रिकेट के चीफ सिलक्टरएवं जीवननगर कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. विकास मैहता ने प्रदान किया।
- पर शाह सतनाम जी क्रिकेट अकादमी के कोच राहुल शर्मा, फरीदाबाद के कोच रोहित शर्मा उपस्थित थे।
- मैच में अरमान सिंह व जसदेव सिंह ने अंपायरिंग की भूमिका निभाई।
सुखलीन सिंह ने 50 बॉल में 4 चौके व 4 ही छक्कों की मदद से 61 रन बनाए
पहले सेमीफाइनल मैच में शाह सतनाम जी क्रिकेट अकादमी के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट खोकर 187 रन बनाए। जिसमें सुखलीन सिंह ने 50 बॉल में 4 चौके व 4 ही छक्कों की मदद से 61 रन बनाए। जबकि अर्श ग्रोवर व शहबाज ने क्रमश: 30 और 29 रनों का योगदान दिया। फरीदाबाद की ओर से प्रद्यूमन चौधरी ने 8 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। जबकि पारेश सहदेव व आर्यन त्रिपाठी ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दा क्रिकेट
आर्यन त्रिपाठी ने सबसे ज्यादा 48 व विवेक सरकार ने 36 रन का योगदान दिया
- गुरुकुल फरीदाबाद के बल्लेबाज मेजबान टीम की शानदार गेंदबाजी के आगे कही नहीं टिक पाई
- निर्धारित ओवर से 4 गेंद पहले ही यानि 39.2 ओवर में 128 रन पर ढेर हो गई।
- आर्यन त्रिपाठी ने सबसे ज्यादा 48 व विवेक सरकार ने 36 रन का योगदान दिया।
- शाह सतनाम जी क्रिकेट अकादमी की ओर से प्रशांत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए।
- 8 ओवर में 22 रन देकर फरीदाबाद के महत्वपूर्ण 4 विकेट चटकाए।
- संजीव ने 6.2 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट लिए।
- इस तरह पहला सेमीफाइनल मेजबान टीम ने 59 रन से जीत लिया।
दूसरा सेमीफाइनल आज
द्वितीय एसएसजी (अंडर-14) ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को दूसरा सेमीफाइनल संस्कारम क्रिकेट अकादमी झज्जर व स्पोटर््स थ्रोन क्रिकेट अकादमी जयपुर के बीच होगा। इस मैच में विजेता बनने वाली टीम का फाइनल 7 जनवरी को मेजबान शाह सतनाम जी क्रिकेट अकादमी के साथ होगा।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।