2 से 8 जनवरी तक ‘दमन एंड दीव’ में खेले जाएंगे नेशनल स्कूल गेम्स
(Shah Satnam Ji Cricket Academy)
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी क्रिकेट अकादमी के रिषभ ढांडा व रोहित आंतिल का स्कूल नेशनल गेम्स 2019-20 (Shah Satnam Ji Cricket Academy) के लिए चयन हुआ है। उनकी इस शानदार उपलब्धि पर शाह सतनाम जी क्रिकेट स्टेडियम के अध्यक्ष जसमीत सिंह इन्सां, शाह सतनाम जी ब्वॉयज शिक्षण संस्थान के स्पोर्ट्स डॉयरेक्टर चरणजीत इन्सां, शाह सतनाम जी ब्वॉयज स्कूल के प्रधानाचार्य आरके धवन इन्सां, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ. वेद बेनीवाल व अकादमी के कोच राहुल शर्मा ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
उधर चयनित खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं व उनकी कोचिंग को दिया। शाह सतनाम जी क्रिकेट अकादमी (Shah Satnam Ji Cricket Academy) के कोच राहुल शर्मा ने बताया कि अंडर-17 आयु वर्ग में 2 से 8 जनवरी 2020 तक दमन एंड दीव में स्कूल नेशनल गेम्स का आयोजन हो रहा है। जिसमें देशभर के विभिन्न राज्यों की क्रिकेट टीमें भाग लेंगी। उन्होंने बताया कि हरियाणा की अंडर-17 आयु वर्ग की टीम में चयनित 15 खिलाड़ियों में से रिषभ ढांडा व रोहित आंतिल शाह सतनाम जी क्रिकेट अकादमी के खिलाड़ी हंै।
- रिषभ ढांडा जहां राइट हैंड बैट्समैन और राइट आर्म आॅफ स्पिन गेंदबाज है।
- रोहित आंतिल राइट हैंड बैट्समैन और विकेटकीपर है।
- टूर्नामेंट से पूर्व हरियाणा की टीम के खिलाड़ियों का कैंप 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक कुरुक्षेत्र में लगाया जा रहा है।
- कोच राहुल शर्मा ने बताया कि रिषभ ढांडा इससे पूर्व हरियाणा एसोसिएशन की अंडर-16 टीम में खेल चुका है
- विजय मर्चेंट ट्रॉफी में गोल्ड मेडल भी हासिल कर चुका है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।