वॉलीवाल के अंडर-14,17 व 19 आयु वर्ग में शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल की टीम बनी विजेता
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। तीन दिवसीय स्कूली खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सोमवार को शुरू हुई। खेल मुकाबले शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम, एमएसजी भारतीय खेल गांव व शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल में कराए गए। प्रतियोगिता के प्रथम दिन हुए मुकाबलों में शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल के खिलाड़ी छाए रहे। प्रतियोगिता के आयोजन में एईओ अनिल कुमार, एईईओ हरबंस सिंह, केवल सिंह सहित अन्य प्रशिक्षक विशेष भूमिका निभा रहे है।
प्रतियोगिता में अंडर 14 आयु वर्ग में 100 मीटर दौड़ के अंदर शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल का आनंद प्रथम व इसी स्कूल का जसप्रीत द्वितीय तथा राजकीय स्कूल भावदीन का मुकेश तृतीय रहा। अंडर 17 आयु वर्ग में श्रीराम मैमोरियल स्कूल का हरिओम प्रथम, शाह सतनाम जी बायज स्कूल का अभिषेक द्वितीय व राजकीय स्कूल खैरपुर का केशव तृतीय रहा।
अंडर 14 आयु वर्ग में 400 मीटर दौड़ में राजकीय स्कूल शाहपुर बेगू का जीवन प्रथम, शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल का रबमीत द्वितीय रहा। राजकीय स्कूल कंवरपुरा का शिवा तृतीय रहा। अंडर 14 आयु वर्ग में लंबी कूद में शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल का आनंद प्रथम, दा सरसा स्कूल का ओजस द्वितीय व शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल का जसप्रीत तृतीय रहा। अंडर 17 आयु वर्ग में शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल का अशमीत प्रथम, श्रीराम मैमोरियल पब्लिक स्कूल का विशाल द्वितीय व राजकीय स्कूल माधोसिंघाना का सुधीर तृतीय रहा।
अंडर-17 आयु वर्ग में हुई 800 मीटर दौड़ में साहिल बाबू प्रथम
अंडर 19 आयु वर्ग में लंबी कूद के अंदर शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल का हरप्रीत प्रथम, राजकीय माडल संस्कृति स्कूल का पारस द्वितीय व इसी स्कूल का रवि तृतीय रहा। अंडर-19 आयु वर्ग की डिस्कस थ्रो में शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल का अमित प्रथम, इसी स्कूल का जसकरण द्वितीय व आरएमएसएस स्कूल का पवित्र तृतीय स्थान पर रहा।
अंडर-17 आयु वर्ग में हुई 800 मीटर दौड़ में शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल का साहिल बाबू प्रथम, जीएसएसएसएस का राहुल कुमार द्वितीय व जीएसएसएस झोरडनाली का सुभाष तीसरे स्थान पर रहा। अंडर-19, 17 व 14 आयु वर्ग की वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल की टीमें प्रथम रही। जबकि अंडर-19 में जीआरजी स्कूल, अंडर-17 व अंडर-14 आयु वर्ग में दा सरसा स्कूल की टीमें द्वितीय रही।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।