राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए विद्यालय के 9 बच्चों का चयन
गोलूवाला (सच कहूँ/सुरेन्द्र गुम्बर)। जिलास्तरीय 66वीं क्रिकेट प्रतियोगिता (17 वर्षीय) का आयोजन न्यू एरा सेंट्रल पब्लिक स्कूल अनूपगढ़ में 10 नवंबर से 13 नवंबर तक किया गया। जिसमें विभिन्न स्कूलों की 10 टीमों ने भाग लिया। जिसमें शाह सतनाम जी ब्वॉयज स्कूल श्री गुरूसरमोडिया की टीम ने कप्तान सहज सिधु की कप्तानी में फाइनल मैच जीत अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। शाह सतनाम जी ब्वॉयज स्कूल ने सेमीफाइनल मुकाबले में हरि कृष्ण बेदी स्कूल अनूपगढ़ को 50 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इसके बाद फाइनल मुकाबले में सहजमीत ओर अमित ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 120 पर पहुंचा दिया।
वहीं नीरज और संदीप की तूफानी गेंदबाजी ने विरोधी टीम ब्लोसम पब्लिक स्कूल, सूरतगढ़ को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। जिससे यह मैच शाह सतनाम जी ब्वॉयज स्कूल ने 20 रनों से जीत लिया। टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन पर सहज सिधु को मैन आॅफ द टूर्नामेंट व अमित को ‘मैन आॅफ द् मैच’ चुना गया। इधर शाह सतनाम जी ब्वॉयज स्कूल से 9 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय टूर्नामेंट के लिए हुआ। खिलाड़ियों ने टीम के लगातार जबरदस्त प्रदर्शन का पूर्ण श्रेय पापाकोच पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को दिया। टीम प्रभारी सुखरीत इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरू जी के बताए खेल टेक्निक्स व उनके मार्गदर्शन से बड़ी उपलब्धि हासिल कर पाए। संस्था खेल सचिव चरणजीत सिंह, सेवानिवृत प्रधानाध्यापक रूप सिंह सिद्धू, स्कूल प्रिंसिपल नरोतम दास, वाईस प्रिंसिपल बेअंत सिंह ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत करते हुए राज्यस्तरीय टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं दी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।