- शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया पावन अवतार माह
- नामचर्चा स्थल को रंग-बिरंगे गुब्बारों एवं लड़ियों से बड़े ही भव्य ढंग से सजाया गया
- पूज्य शाह मस्ताना जी महाराज ने लोगों को सामाजिक कुरीतियों से बचाया: राकेश धवन इन्सां
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक पूजनीय बेपरवाह शाह मस्ताना जी महाराज के पावन
अवतार माह के उपलक्ष्य में शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल, सरसा (shah satnam ji boys school sirsa)के प्रांगण में नामचर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल प्रशासक डॉ. हरदीप सिंह इन्सां, प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां, समस्त स्कूल स्टाफ और विद्यार्थिगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर नामचर्चा स्थल को रंग-बिरंगे गुब्बारों एवं लड़ियों से बड़े ही भव्य ढंग से सजाया गया।
ये भी पढ़ें:–जानिये, डेरा का नाम सच्चा सौदा ही क्यों पड़ा
सातवीं के छात्र सक्षम इन्सां ने बोला विनती का भजन
नामचर्चा का शुभारंभ कक्षा सातवीं के छात्र सक्षम इन्सां ने विनती का शब्द बोलकर किया। उसके पश्चात अध्यापक अरुण इन्सां ने ‘नूर-ए-जलाल है छा गया’, अध्यापक सुभाष इन्सां ने ‘आई है कार्तिक, खुशियाँ है लाई’ शब्द गाकर गुरु महिमा का गुणगान किया। नामचर्चा का अगला शब्द कक्षा सातवीं के छात्र प्रथम इन्सां ने गाया। इसके पश्चात अध्यापक सतपाल इन्सां ने ‘हमें मिल गया मुर्शिद प्यारा’ व विनेश इन्सां ने ‘सतगुरु जगविच आए ने’ शब्द गाकर सच्चे रहबर की महिमा का वर्णन किया। नामचर्चा के अंत में पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पवित्र वचनों को श्रवण किया और कुछ समय के लिए सिमरन करने के उपरांत प्रसाद वितरित किया गया।
प्रधानाचार्य ने पाक-पवित्र अवतार माह की दी हार्दिक बधाई
नामचर्चा के दौरान शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल, सरसा के प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां ने समस्त स्कूल स्टाफ व विद्यार्थियों को पूजनीय बेपरवाह शाह मस्ताना जी महाराज के पाक-पवित्र अवतार माह की हार्दिक बधाई दी। अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि सार्इं जी इस धरती पर बुराइयों को मिटाने व लोगों को राम नाम से जोड़ने के लिए आते हैं। इसी प्रकार पूजनीय बेपरवाह शाह मस्ताना जी महाराज ने भी इस धरा पर पावन अवतार लेकर लोगों को सामाजिक कुरीतियों व अंधविश्वासों से बचाते हुए अनगिनत जीवों का उद्धार किया और उन्हें मानवता का पाठ पढ़ाया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।