वार्षिक स्पोर्ट्स मीट में विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में लिया भाग
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल, (Shah Satnam Ji Boys School sirsa) सरसा में दो दिवसीय इंटर हाउस स्पोर्ट्स मीट का आयोजन हुआ, जिसमें कक्षा एलकेजी से कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लिया। पूरी प्रतियोगिता को चार समूहों में बाँटा गया, जिसमें प्रथम समूह में कक्षा एलकेजी से कक्षा दूसरी, दूसरे समूह में कक्षा तीसरी से पाँचवीं, तीसरे समूह में कक्षा छठी से आठवीं तथा चौथे समूह में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थी शामिल रहे।
ये भी पढ़ें:-जितना खुबसूरत चेहरा, उतनी खुबसूरत है Saint dr. MSG की आवाज…
ये हुई खेल प्रतिस्पर्धाएं
स्कूल के शहीद भगत सिंह हाउस, शहीद उधम सिंह हाउस, महाराणा प्रताप हाउस तथा शिवाजी हाउस के चयनित विद्यार्थियों ने 50 मीटर रेस, 100 मीटर रेस, फ्रॉग रेस, कैंडी रेस, बैलून रेस, लैमन स्पून रेस, वन लैग रेस, सैक रेस, बैडमिंटन, स्लो साइकिलिंग, फिल बॉटल विद वॉटर जैसी खेल प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेकर
अपने-अपने कौशल का परिचय दिया।
ये रहे प्रतियोगिता के परिणाम | Shah Satnam Ji Boys School sirsa
खेल प्रतियोगिताओं में जिन विद्यार्थियों ने अपनी कला व प्रतिभा के दम पर प्रथम स्थान हासिल किए, उनमें प्रथम समूह (कक्षा एलकेजी से कक्षा दूसरी) में 50 मीटर रेस में समर्थ बराड़, गुरफतेह सिंह, कबीर व अभिजोत बराड़ शामिल रहे। इसी क्रम में विभिन्न खेलों में रूहान, नक्ष, गुनवंश, वीरू, गुरलीन कुशान, सहजमीत, पुष्पिंदर, मुकद्दर तथा शिव कुमार ने भी प्रथम स्थान पर अपना कब्जा जमाया। दूसरे समूह (कक्षा तीसरी से पाँचवीं कक्षा) में जोनी (50 मीटर रेस), अश्विन व आयुश (फिल बॉटल विद वॉटर), अंजल (लैमन स्पून) तथा सुखमीत सिंह (फ्रॉग रेस) प्रथम स्थान पर रहे। तीसरे समूह (कक्षा छठी से कक्षा आठवीं) में विश्वजीत सिंह (100 मीटर रेस), हर्ष गुलिया व रबजोत (फिल बॉटल विद वॉटर), गोपेश गर्ग (स्लो साईकिलिंग) तथा अभय इसां (सैक रेस) ने भी अपना हुनर दिखाते हुए पहला स्थान हासिल किया। अंतिम समूह (कक्षा नौवीं से बारहवीं) में सौरभ (100 मीटर रेस), पारस सचदेवा व विनित (फिल बॉटल विद वॉटर), रेहान (सैक रेस) तथा सक्षम इन्सां, गौरव कुमार, सहजदीप तथा अनमोल (रिले रेस) में प्रथम स्थान पर रहे।
शहीद उधम सिंह हाउस ओवरऑल चैंपियन रहा।
बैडमिंटन प्रतियोगिता के सिंगल व डबल मुकाबलों में खिलाड़ियों ने अपने-अपने दाँव अजमाए। बैडमिंटन सिंगल में गुरसाहिब, जतिन मजोका तथा आयुश और बैडमिंटन डबल में गुरलीन व रूद्रांष, तनुज राजपूत व जतिन मजोका तथा सुयश व अंशदीप ने अपने शानदार खेल-कौशल का परिचय देते हुए प्रथम स्थान पर कब्जा जमाया। इस संपूर्ण प्रतियोगिता में शहीद उधम सिंह हाउस 1000 अंकों के साथ ओवरऑल चैंपियन रहा।
विजेता खेल प्रतिभागियों को किया सम्मानित
विजेता खेल प्रतिभागियों को सम्मानित करने हेतु शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल, सरसा में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल प्रशासक डॉ. हरदीप सिंह इन्सां व प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां ने सभी विजेता खिलाड़ियों को मैडल व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।
प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को खेलों के प्रति किया प्रेरित
अपने संबोधन में प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को खेलों के प्रति प्रेरित करते हुए बताया कि आज के इस भौतिकतावादी युग में मनुष्य के पास अपने शरीर को छोड़कर हर कार्य के लिए समय है। यही कारण है कि उसका स्वास्थ्य निरंतर गिरता जा रहा है। खेल स्वास्थ्य के लिए अति उपयोगी है। बच्चों को भी चाहिए कि यदि स्वास्थ्य रूपी अमूल्य धन को बचाकर रखना है तो वे इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लें। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का वास होता है, इसलिए देश की प्रगति के लिए स्वस्थ नागरिकों का होना अति आवश्यक है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें