‘भारत को जानो’ प्रतियोगिता में छाए शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल श्री गुरुसर मोडिया के छात्र
- राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में हुआ छात्रों का चयन
गोलूवाला (सुरेन्द्र गुम्बर)। भारत विकास परिषद् प्रताप शाखा श्रीगंगानगर की जूनियर टीम शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल श्री गुरुसर मोडिया ने राज्य स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करके जिले का नाम रोशन किया है। रविवार को झुंझुनूं में आयोजित राज्य स्तरीय ‘भारत को जानो’ प्रतियोगिता में 7 संभागो की टीमों ने भाग लिया] जिसमे श्रीगंगानगर जिले से शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल (श्री गुरूसर मोडिया) ने प्रथम स्थान हासिल किया। उक्त टीम पहले जिला स्तर पर (श्रीगंगानगर) में 19 टीमों में से विजय रही थी। इसके बाद मकराना नागौर में प्रान्त स्तर पर 17 टीमों में से विजय रही, वहीं अब रविवार को झुंझुनूं में राज्य स्तर पर हुई प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अब यह टीम राष्ट्रीय स्तर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेगी। इस मौके पर विजेता छात्रों ने अपनी जीत का श्रेय पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को दिया।
नगद पुरस्कार व ट्रॉफी देकर किया सम्मानित
इस मौके पर विजेताओं के गांव में पहुंचे पर विद्यालय द्वारा मुख्य मार्गों से विजय रैली निकाली गई, जिसमें गांव वालों ने उनका माला पहनाकर मिठाई खिलाकर जोरदार स्वागत किया गया। भारत विकास परिषद् ने उक्त दोनों बच्चों सुखेन्द्र पुत्र अमरेंद्र कुमार व सुखप्रीत पुत्र दीप सिंह एवं अध्यापक रामेश्वरलाल मार्ग निदेशक को बहुत-बहुत बधाइयां दी व नगद पुरस्कार व ट्रॉफी देकर समान्नित किया।
7-8 जनवरी 2023 को गाजियाबाद में होगी नेशनल प्रतियोेगिता
स्कूल प्रशासन सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रूप सिंह सिधु, प्रिंसिपल नरोत्तम दास, वाईस प्रिंसिपल बेअंत सिंह ने भी बच्चों व अध्यापक रामेश्वर लाल का जोरदार स्वागत किया व बधाई दी। उन्होंने बताया कि अब यह टीम राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी जो कि 7-8 जनवरी 2023 को गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश में आयोजित होगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।