शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल के हुनरबाजों ने दिखाई प्रतिभा (Mega exhibition)
सरसा।( सुनील वर्मा ) शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल में अभिभावक-शिक्षक दिवस के अवसर पर रविवार को ‘मेगा एग्जीबिशन’ का आयोजन किया गया। इस एग्जीबिशन में कक्षा तीसरी से बारहवीं तक के लगभग 400 विद्यार्थियों ने भिन्न-भिन्न विषयों पर 140 मॉडल प्रदर्शित किए। यह एग्जीबिशन शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल, सरसा स्थित ‘मल्टीपर्पज इंडोर स्टेडियम’ में आयोजित की गई। (Mega exhibition) आयोजन स्थल को बड़े ही भव्य तरीके से रंग-बिरंगे गुब्बारों, लड़ियों व फूलों से सजाया गया। अभिभावक व बच्चों की सुविधा हेतु बड़ी एलसीडी स्क्रीन भी लगाई गई थी, जिसमें पूरे वर्ष के दौरान स्कूल में आयोजित हुई सांस्कृतिक गतिविधियों की जानकारी प्रदर्शित की गई।
अभिभावकों को मॉडल से संबंधित जानकारियां प्रदान की
इस एग्जीबिशन का शुभारंभ स्कूल प्रशासक डॉ. हरदीप सिंह इन्सां व प्राचानाचार्य राकेश धवन इन्सां ने किया। एग्जीबिशन में विद्यार्थियों ने विज्ञान, प्रौद्योगिकी, वाणिज्य, बैंकिंग, पर्यावरण, इतिहास, भूगोल, खगोल, सामाजिक विज्ञान, समसामयिक विषयों जैसे नैट बैंकिंग जी.एस.टी., कैशलैस इकॉनोमी आदि विषयों पर मॉडल्स प्रस्तुत किए व अभिभावकों को मॉडल से संबंधित जानकारियां प्रदान की। इस एग्जीबिशन में कक्षा आठवीं व नौवीं के विद्यार्थियों अंशदीप, सुजल, साहिल, हरमन द्वारा तैयार किया मॉडल ‘चंद्रयान-2’, कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियोें अनमोल, खुशमन, नवदीप द्वारा तैयार किया गया ‘पराली अवशेषों से होेने वाले प्रदूषण’ को दर्शाता मॉडल, कक्षा आठवीं के विद्यार्थी जसविंद्र द्वारा बनाया गया मॉडल ‘वेस्ट वाटर ट्रीटमैंट’ तथा कक्षा नौवीं के विद्यार्थियों द्वारा निर्मित ‘इलैक्ट्रिक रोबोट’ का मॉडल दर्शकों के आकर्षण का केन्द्र बने रहे। इन्हें लोगों ने खूब सराहा।
अभिभावकों ने प्रत्येक मॉडल का अवलोकन किया स्कूल प्रबंधन व बच्चों की बहुत सराहना की
इसके अतिरिक्त कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों आकाश, अवरोस, यशलीन व अर्श द्वारा तैयार किए गए एम.एस.जी. मॉल तथा ‘डिजिटल इंडिया’ पर बने मॉडल्स ने भी खूब वाहवाही बटोरी। इस वर्ष विद्यार्थियों ने ‘रंगोत्सव आर्ट एग्जीबिशन’ में विभिन्न प्रकार की ड्रार्इंग व पेंटिंग का प्रदर्शन कर अपनी कला का परिचय दिया। इस अवसर पर उपस्थित स्कूल प्रशासक व प्रधानाचार्य महोदय ने सभी मॉडल्स का सूक्ष्म अवलोकन करते हुए सभी बच्चों को उनके उत्साहवर्धन हेतु चॉकलेट प्रदान की
- बच्चों से संबंधित मॉडल के विशय में प्रश्न पूछे, जिनका बच्चों ने बखूबी उत्तर दिया।
- एग्जीबिशन देखने आए अभिभावकों ने भी प्रत्येक मॉडल का अवलोकन किया ।
- स्कूल प्रबंधन व बच्चों की बहुत सराहना की।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।