Bal Diwas: सोलो सॉन्ग में शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल का रहा दबदबा

Sirsa News
Bal Diwas: सोलो सॉन्ग में शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल का रहा दबदबा

Bal Diwas: तीसरे दिन की प्रतियोगिता में 260 बच्चों ने लिया भाग

सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। जिला बाल कल्याण परिषद् द्वारा तीसरे चरण की प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया, इनमें बच्चों ने सोलो सांग, समूह नृत्य व स्कैचिंग आॅन द स्पोट प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखाया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी कमलेश चाहर व जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। Sirsa News

जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने बताया कि बुधवार को द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ ग्रुप की सोलो सोंग व स्कैचिंग आन द स्पाट तथा चतुर्थ ग्रुप की समूह नृत्य प्रतियोगिताएं करवाई गई। इन प्रतियोगिताओं में 260 बच्चों ने भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल की भूमिका मोनिका सचदेवा, सीमा गिल, विक्रम, मनवीर सिंह, मीनाक्षी सांगवान, प्रवीन भाटिया व वर्षा रानी ने की। इस अवसर पर कुशल मंच का संचालक सतीश कुमार ने किया।

शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल का अंशमीत रहा द्वितीय | Sirsa News

स्केचिंग आॅन द स्पॉट के 11वीं व 12वीं के ग्रुप में सतलुज पब्लिक स्कूल का निखिल प्रथम, शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल का अंशमीत द्वितीय व इसी विद्यालय का संदीप सिंह तृतीय स्थान पर रहा। जबकि मॉडल स्कूल सरसा के अमरपाल व गवर्नमेंट स्कूल खैरपुर के दुर्गा को कॉन्सोलेशन अवार्ड मिला है। ग्रुप डांस के 11वीं व 12वीं ग्रुप में डीएवी सीपी स्कूल की टीम पहले, भगत सिंह पब्लिक स्कूल संतनगर की टीम दूसरे व जीआरजी नेशनल गर्ल्स सी.से. स्कूल की टीम तीसरे स्थान पर रही।

सोलो सॉन्ग ग्रुप में खुशलीन रहा प्रथम | Sirsa News

सोलो सॉन्ग ग्रुप छठीं से आठवीं के ग्रुप में शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल का खुशलीन पहले, एसजीजीएस खालसा स्कूल सरसा का अनुराग दूसरे व डीएवी सीपी स्कूल का गुनिंद्रजीत तीसरे स्थान पर रहा। गुरु नानक पब्लिक स्कूल के हर्ष को कॉन्सोलेशन अवार्ड के लिए चुना गया है। सोलो सॉन्ग नौवीं व दसवीं ग्रुप में गुरु नानक पब्लिक स्कूल की हरप्रीत कौर पहले, शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल का प्रथम ग्रोवर दूसरे व गुरु नानक पब्लिक स्कूल की मनजोत कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। श्रीराम न्यू सतलुज स्कूल की रीतिका का कॉन्सोलेशन अवार्ड के लिए चयन हुआ है। Sirsa News

IAS Dr. Aparna: आईएएस डॉ. अपर्णा ने बताई अपनी आईएएस बनने की सच्ची कहानी