परिणाम जानकर व प्रगति पत्र पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे
Annual Exam Result: सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल सरसा में रविवार को शैक्षणिक सत्र 2024-25 का एलकेजी से लेकर नौवीं व ग्यारहवीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इन कक्षाओं के सभी 1286 विद्यार्थी अच्छे अंक लेकर उत्तीर्ण हुए। परीक्षा परिणाम जानने की उत्सुकता सभी छात्रों में देखते ही बन रही थी। सभी विद्यार्थी अपने-अपने अभिभावकों के साथ प्रगति पत्र लेने के लिए आए। परीक्षा परिणाम जानने की जिज्ञासा बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों में भी चरम पर थी। परीक्षा परिणाम जानकर एवं प्रगति पत्र पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। Sirsa News
इस अवसर पर शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल के प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां, प्रशासक डा. हरदीप सिंह इन्सां व शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान की प्रबंधन समिति के सदस्य रिटायर्ड कर्नल नरेंद्र पाल सिंह तूर, हॉस्टल वार्डन सुनील इन्सां विशेष रूप से उपस्थित हुए और कक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। शानदार परीक्षा परिणाम पर डेरा सच्चा सौदा के सीनियर वाइस चेयरमैन एवं शिक्षण संस्थानों के इंचार्ज चरणजीत सिंह इन्सां ने उत्तीर्ण विद्यार्थियों, अभिभावकों के साथ-साथ स्कूल प्रधानाचार्य सहित समस्त स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।
सर्वोच्च अंक प्राप्त विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर किया पुरस्कृत
वहीं सफल विद्यार्थियों के अभिभावकों ने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। संस्थान के परीक्षा परिणाम में खास बात यह देखने को मिली कि खेलों में इंटरनेशनल स्तर पर धाक जमाने वाले खिलाडिय़ों ने शिक्षा में भी सफलता के झंडे गाड़ते हुए अपनी कक्षाओं में अव्वल स्थान पर रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम समस्त स्कूल स्टाफ द्वारा अरदास बोली गई। तत्पश्चात अभिभावकों को परीक्षा परिणाम दिखाया गया। Annual Exam Result 2025
इस दौरान विद्यालय प्रांगण में विद्यार्थियों के लिए सेल्फी स्टैंड, बुक रीडिंग स्टॉल सहित अन्य आकर्षक ज्ञान उपयोगी स्टालें भी लगाई गई, जिसका विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों ने भी खूब लाभ उठाया। वहीं करिकुलम एक्टिविटी को दर्शाती डॉक्यूमेंट्री स्टॉल भी लगाई गई थी, जिसमें साल भर में बच्चों द्वारा करिकुलम एक्टिविटी में दिखाई गई प्रतिभा को दिखाया गया, जो सबके आकर्षण का केंद्र रही। इस अवसर पर स्कूल के एकेडमिक कोऑर्डिनेटर गुरप्रीत सिंह सहित समस्त स्टाफ सदस्य व अभिभावकगण मौजूद रहे।
प्राइमरी कक्षाओं में ये रहे टॉपर | Sirsa News
एल.के.जी. में दुष्यंत वर्मा ने 100 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, सचेत ने 99.83 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय व लवमीत ने 99.67 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। यू.के.जी. में गुरबाज, शिनॉय, अरमान ब्राच, अंशदीप, नवजोश, अंशमीत सिंह संधू, स्पर्श व अंशित ने संयुक्त रूप से 100 प्रतिशत अंक लेकर पहला स्थान प्राप्त किया है। जबकि रबजोत सिंह व मनराज सिंह ने संयुक्त रूप से 99.88 प्रतिशत अंक के साथ दूसरा और कुलवंत व गुरशान इन्सां 99.75 प्रतिशत अंक लेकर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया है। पहली कक्षा में एकमजोत संधू, समर्थ बराड़ व अभिराज ने
संयुक्त रूप से 100 प्रतिशत अंक लेकर कक्षा में प्रथम स्थान हासिल किया है। अंशमीत सिंह व आरूष ने 99.88 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय और गुरनूर सिंह, रूहान इन्सां, उत्कर्ष व स्नेहमीत ने 99.75 प्रतिशत अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है। दूसरी कक्षा में सचकीरत, पीयूष बंसल, धैर्या, अयान वर्मा, रहमदिल बजाज व अक्षनूर ने संयुक्त रूप से 100 अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। हर्ष मोंगा ने 99.88 प्रतिशत के साथ द्वितीय व मीतांश व गुरगान ने 99.63 प्रतिशत अंक संयुक्त रूप से लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
तीसरी कक्षा में विशेष 99.50 प्रतिशत अंक के साथ पहले, सहजमीत ने 99.25 अंक के साथ दूसरा व आरव इन्सां ने 98.88 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। चौथी कक्षा में सार्थक ने 97 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम, लवमीत लूथरा ने 96.92 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय व समरपाल सिंह ने 95.91 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान हासिल किया है। पांचवी कक्षा में अर्पित देवांश 99.42 प्रतिशत अंक के साथ पहले,गुरअंश 98.17 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे व रिशभ ने 98 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहा।
छठी से नौवीं में यह रहे अव्वल
छठी कक्षा में गुरलीन 99.25 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम,आर्यन चौधरी 98.08 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे व गुरअंश 97.83 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहा। सातवीं कक्षा में विहान 99.75 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम, सेमन इन्सां 99.67 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय व देवेन चाहर 99.42 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान पर रहा। आठवीं कक्षा में नमन कुमार 99.92 प्रतिशत अंक के साथ पहले, नूर-ए-मीत व अनमोल संयुक्त रूप से 99.17 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय तथा जिगर मित्तल व गोपेश गर्ग ने भी संयुक्त रूप से 98.92 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान पाया। नौवीं कक्षा में अमन कुमार 98.17 प्रतिशत अंक लेकर पहले, आशीर्वाद 97.67 प्रतिशत अंक लेकर दूसरे तथा गुरअंश व प्रथम ने संयुक्त रूप से 97.17 प्रतिशत अंक लेकर तीसरे पायदान पर रहे।
11वीं में इनका रहा जलवा | Sirsa News
ग्यारहवीं कक्षा के मेडिकल संकाय में जश्न गुंबर ने 88.20 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम,अतुल ने 80.80 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय व चेतन ने 75 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान अर्जित किया है। ग्यारहवीं कक्षा के नॉन मेडिकल संकाय में यशवर्धन इन्सां ने 90.30 प्रतिशत अंक के साथ पहला, नितिन ने 87.00 प्रतिशत अंक के साथ दूसरा व मनप्रीत सिंह ने 80.50 प्रतिशत अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। ग्यारहवीं कक्षा के वाणिज्य संकाय में अभिषेक 93.00 प्रतिशत, दक्ष 90.33 प्रतिशत व सक्षम 89.50 प्रतिशत अंक लेकर क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं ग्यारहवीं कक्षा के आट्र्स संकाय (स्पोट्र्स) में पराग यादव ने 92.33 प्रतिशत अंक लेकर पहला, आट्र्स से लविश ने 91.17 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा व आट्र्स स्पोट्र्स से हरमन ने 88 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल के प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां ने संस्थान के शानदार परीक्षा परिणाम के लिए पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह सब पूज्य गुरु जी की शिक्षाओं और उनके आशीर्वाद से ही संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 में सरकार द्वारा लागू की जा रही राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत पढ़ाई कराई जाएगी। उन्होंने अभिभावकों से भी आह्वान किया कि वे अपने बच्चों पर ध्यान दें और उनसे दोस्ताना व्यवहार करें। Sirsa News