शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज ने राज्य स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में किया शानदार प्रदर्शन

Sirsa News
शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज ने राज्य स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में किया शानदार प्रदर्शन

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के विद्यार्थियों ने चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सरसा में वन नेशन-वन इलेक्शन विषय पर आयोजित राज्य स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का लोहा मनवाया। कॉलेज की टीम ने इस प्रतियोगिता में ओवरऑल विजेता बनकर संस्थान का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में भाग लेते हुए कॉलेज के छात्र जतिन ने व्यक्तिगत रूप से विपक्ष में बोलते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। जतिन की धारदार और प्रभावशाली बहस ने निर्णायकों सहित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। Sirsa News

इस उपलब्धि पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दिलावर सिंह ने विद्यार्थियों की मेहनत और लगन की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह जीत कॉलेज के छात्रों के प्रतिभा और संघर्ष का परिणाम है और आने वाले समय में भी ऐसे ही उल्लेखनीय प्रदर्शन की उम्मीद है। इस अवसर पर डॉ. अनिल बैनिवाल, डॉ. सुमित सिंगला, डॉ. बाबुलाल, अशोक, हैमंत सहित सभी सहायक प्रोफेसर मौजूद रहे। Sirsa News

Haryana: हरियाणा की महिलाओं को कब मिलेंगे 2100 रुपये, आई बड़ी जानकारी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here