शनिवार को कलर्स चैनल पर रात 9 बजे दिखाया जाएगा पूरा शो
-
सरसा के दोनों भाइयों की टीम को हुनरबाज कार्यक्रम में दिया गया है देसी बायज़ का नाम
सच कहूँ/सुनील वर्मा, सरसा। शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के विद्यार्थी खेलों व शिक्षा के साथ-साथ हुनर बाजी में भी नित नए आयाम स्थापित कर रहे हैं। कालेज में बीपीएड फाइनल में 26 वर्षीय राहुल व बीपीएड प्रथम वर्ष में पढऩे वाले मुकेश शनिवार रात नौ बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले शो हुनरबाज(Show Hunarbaaz) में अपने करतब दिखाएंगे। दोनों छात्र सगे भाई हैं और सिसा की रेलवे कालोनी के रहने वाले हैं। इससे पहले ये दोनों भाई इंडिया गोट टैलेंट व वर्ल्ड कप एक्रोबैटिक में प्रस्तुति दे चुके हैं।
दोनों भाइयों की टीम को हुनरबाज(Show Hunarbaaz) कार्यक्रम में ‘देसी बॉयज़’ का नाम दिया गया है। शानदार स्टंट से सबका दिल जीतने वाले राहुल व मुकेश मुंबई के मेगा आडिशन में अपने स्टंट दिखाएंगे। कलर चैनल के आफिशियल यूट्यूब चैनल पर उनकी प्रस्तुति का टीजऱ रिलीज़ कर दिया गया है तथा पूरा कार्यक्रम शनिवार रात नौ बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित किया जाएगा। बता दें कि हुनरबाज कार्यक्रम में पूरे भारतवर्ष से सिर्फ कुछ ही लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया जाता है।
टीजर को खुब किया जा रहा पसंद
कलर चैनल पर प्रसारित होने वाले हुनरबाज कार्यक्रम में देसी बॉयज़ सबकी पहली पसंद बना हुआ है। टीजऱ देख कर ही पता चल रहा है कि भाईयों की इस जोड़ी ने अपने शहर के साथ साथ अपने राज्य का भी नाम रोशन किया है। देश-प्रदेश के लाखों की संख्या में लोग मुकेश और राहुल को शुभकामनाएं संदेश भेज रहे है।
इंडिया गोट टैलेंट व वर्ल्ड कप एक्रोबैटिक में दिखा चुके है हुनर
शाह सतनाम जी बॉयज़ कॉलेज के प्रशासक डॉ. एसबी आनंद इन्सां और प्रिंसिपल डॉ. दिलावर इन्सां ने बताया के मुकेश और राहुल पिछले कई सालों से कॉलेज के छात्र है और अपनी मेहनत के बल दोनों पहले भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रिय मंचों पर क्षेत्र का नाम रोशन कर चुके है। इंडिया गोट टैलेंट के 8वें सीजन में इन्होंने फाइनल में जगह बनाई थी। जबकि वर्ल्ड कप एक्रोबैटिक में इन्होंने तीसरा स्थान हासिल किया था। हमें पूरी उम्मीद है कि इस बार भी हमारे ये देशी बॉयज़ जीत कर ही आएंगे । हमारी शुभकामनाये उनके साथ है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।