-
दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्रों ने दिखाया हुनर
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी ब्वॉयज कॉलेज में 10 से 11 अक्तूबर तक चले दो दिवसीय टैलेंट हंट इंस्पायरो का मंगलवार को समापन हो गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज प्रिंसिपल डॉक्टर दिलावर सिंह ने की। कार्यक्रम के प्रथम दिन सोमवार को विद्यार्थियों ने कविता, भाषण पोइट्री, शायरी, पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन, मोनो एक्टिंग, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी व पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया वहीं अंतिम दिन मंगलवार को डांस, सिंगिंग, मिमिक्री, स्किट, मिस्टर इंस्पायरा, संगीत वाद्ययंत्र (एकल) ट्रेजर हंट व फनी गेम में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
ये भी पढ़ें: शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज में मनाया अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस
नृत्य, संगीत, गीत, मॉडलिंग रही आकर्षण का केन्द्र
इस मौके पर यार तेरा चेतक पे चाल के सिंगर राज मावर, हरयाणवी माडल अरमान अहलावत, अंकुश सचदेवा, लेखक संजीत सरोहा, विडियो एक्टर सतप्रीत काकड़ा व अमरदीप सिंह ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। कार्यक्रम में मंच का संचालन सहायक प्रोफेसर राहुल ग्रोवर ने किया। कार्यक्रम के अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य, संगीत, गीत मॉडलिंग, स्किट आदि के माध्यम से विद्यार्थियों ने दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर सहायक प्रोफेसर सतविंदर सिंह, पवन कुमार, अनिल रोहिल्ला, सुमित सिंगला, डॉ अनिल बेनीवाल, गौरव वसूजा, समीर आंनद, राजेंद्र, रमेष कुमार आदि उपस्थित रहे।
::::::::::::::::::::
ये रहे प्रतियोगिता के परिणाम
- -डांस में कमल ने प्रथम सुखविंद्र ने द्वितीय फतेह सिंह ने तृतीय
- -गीत गायन में संदीप सिंह ने प्रथम गुरप्रकाष ने द्वितीय संमयम ने तृतीय
- -मिमिक्रि में पंकज ने प्रथम अजेय ने द्वितीय
- -स्किट में टीम बी ने प्रथम टीम सी ने द्वितीय टीम ए ने तृतीय
- -संगीत वाध यंत्र में अजरज ने प्रथम संमयम ने द्वितीय संदीप सिंह ने तृतीय
- -मोनो एंटिग में भुपिंद्र स्वामी ने प्रथम दिव्यांष ने द्वितीय अजेय इंसा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।